Blackheads: आज कल की महिलाएं अपने स्किन से जुड़ी परेशानियों को लेकर बहुत परेशान रहती है। और गर्मियों में तो स्किन की समस्या और होने लग जाती है। चेहरे में होने वाली समस्या तो बहुत सारी है जैसे पिंपल्स, टैनिंग, चेहरा काला पढ़ जाना और ब्लैकहेड्स। महिलाएं अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को लेकर बहुत परेशान होते है, चेहरे पे डेड सेल्स के नीचे जमा हुआ ऑयल स्किन में होने वाले दानों के रूप में होने लगता है। लेकिन आपको पता ही होगा की ज्यादातर नाक के पास होने वाले ब्लैकहेड्स को हटाना बेहद मुस्किल होता है क्योंकि वह स्किन में जड़ से जुड़े हुए होते है। लेकिन कुछ उपाय है जो ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करेगा। तो आइए जानते है की ब्लैकहेड्स से कैसे लड़ें।
ब्लैकहेड्स से कैसे लड़ें
1. टोनर का इस्तेमाल करें
आपका चेहरा क्लीन न होने के कारण ब्लैकहेड्स होने लगते है, ऐसे में हमें अपने चेहरा को साफ रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चेहरे में टोनर लगाने से फेस में होने वाली हर समस्या ठीक होती है, टोनर लगाने से ब्लैकहेड्स भी हट जाते है।
2. हेवी प्रोडक्ट्स न इस्तेमाल करें
हेवी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें, ब्लैकहेड्स के निर्माण में योगदान कर सकते हैं, और चेहरे पर बहुत से समस्या होने लग जाते है, जैसे एक्ने, पिंपल और भी कई सारी समस्या होने लग जाते है। इसलिए चेहरे पर हेवी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
3. क्लींजिंग
अपने चेहरे को दिन में दो बार क्लींजर से साफ़ करें, चेहरे पे क्लींजर लगाने से फेस बहुत साफ होने लगता है और चेहरे में होने वाली ब्लैकहैड्स से लड़ने में भी मदद मिलती है।
4. फेस मास्क
ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने में मदद के लिए सप्ताह में एक बार क्ले मास्क का उपयोग करें, यह हमें हफ्ते में एक बार जरूर लगाने चाहिए, फेस मास्क लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है और उस कारण से ब्लैकहेड्स और अन्य समस्या तुरंत गायब हो जाती है।
5. रेटिनोइड क्रीम
एक रेटिनोइड क्रीम या जेल का उपयोग करें, जो ऑइली प्रोडक्शन को नियंत्रित करने और ब्लैकहेड्स के गठन को रोकने में मदद कर सकता है। जैल में आप आलोवेर का भी इस्तेमाल कर सकते है, जो काफी फायदेमंद होता है चेहरे के लिए।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।