Advertisment

White discharge: जानिए white discharge से छूटकारा पाने के घरेलू उपाय

महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज जिसे लिकोरिया के नाम से भी जाना है। यह एक आम सी समस्या है जिससे बहुत सी महिलाएं परेशान होती हैं। आइए जानते हैं आज के इस हैल्थ ब्लॉग में वाइट डिस्चार्ज से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
white discharge

White Discharge

White discharge: महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज जिसे लिकोरिया के नाम से भी जाना है। यह एक आम सी समस्या है जिससे बहुत सी महिलाएं परेशान होती हैं। पर इस चीज से आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है यह कोई ज्यादा खतरनाक बीमारी नहीं है। जब आप प्रजनन के लिए तैयार हो जाती हैं तब यह देखने को मिलता है कि आपको व्हाइट डिस्चार्ज जैसी समस्या होने लगती है यह समस्या सेक्स (sex) और प्रेगनेंसी (pregnancy) के कारण भी हो जाती है पर यह ज्यादा चिंता जनक बीमारी नहीं है आप चाहे तो इसे घरेलू उपायों से ठीक कर सकती है पर ज्यादा डिस्चार्ज होने पर गायनकोलॉजिस्ट(Gynaecologist) से भी कंसल्ट कर सकती है ।तो जानते है कुछ घरेलू उपाय जिनसे लिकोरिया से निजात पाया जा सकता है।

Advertisment

1. ज्यादा से ज्यादा पिएं पानी

यह बात तो हम सब जानते हैं कि हमारे शरीर में पानी की मात्रा सबसे अधिक है और पानी पीने से बहुत सारी बीमारी से छुटकारा भी मिल सकता है। उसी प्रकार ही लिकोरिया से भी छुटकारा, पानी पीने से मिल सकता है ज्यादा पानी पीने से हमारे वजाइना में आए बैक्टीरिया बाहर चले जाते हैं या बह जाते हैं जिससे वाइट डिस्चार्ज  जैसी समस्याओं से हमें निजात मिल जाता है।

2. लिकोरिया में केले से मिलेगी राहत

Advertisment

वजिना (vagina) में बदबूदार और चिपचिपे व्हाइट सब्स्टेंस (substance) से छुटकारा पाने के लिए केला एक जोरदार उपाय है। यदि घी और एक केला रोज सुबह खाया जाए तो लिकोरिया(white discharge) से निजात मिल सकती है।

3. मेथी के दानों का करें उपयोग

मेथी के दाने हमारी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं यह हमारे ब्लड शुगर लेवल से लेकर हमारी वाइट डिस्चार्ज जैसी समस्याओं के समाधान के लिए  काफी कारगर साबित होते हैं। मेथी के दाने को पानी में उबालकर उस पानी को पीने से योनि में आए बैक्टीरियल बाहर निकल जाता है और हमें वायदे सारी समस्याओं से निजात मिल जाता है।

Advertisment

4. लिकोरिया में काम आते है धनिया के बीज

धनिया के बीज का मसाला सब्जी में स्वाद तो देता ही है पर यह हमारे हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता है जब आप लिकोरिया या वाइट डिस्चार्ज जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको धनिया के बीज से बहुत फायदा मिलने वाला है धनिया के बीजों को रात में एक गिलास में भिगोकर रख दे सुबह उठकर इस पानी को पी ले यह नुस्खा 1 से 2 हफ्ते करने के बाद आपको इसके परिणाम या  रिजल्ट (result) देखने को मिल जाएंगे।

इस तरह आप वाइट डिस्चार्ज समस्याओं से निजात पा सकते हैं वह भी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके पर यदि आपको वाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा हो रहा हैं तो आप किसी गाइनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) से अवश्य कंसल्ट करें।

White Discharge vagina sex Gynaecologist substance
Advertisment