Mouth Blisters: मुहँ के छालें अक्सर 2-3 दिनों मे अपने आप ठीक हो जाते है लेकिन यह तब तक काफी ज्यादा तकलीफ देते है जिसमे आपको खाने मे या बोलने मे दिक्कत आती है। यह मुह के कोई भी हिस्से मे हो सकते है जैसे जीभ, होंठ या गाल के अंदर वाले हिस्से मे। मुहँ के छालें के कई कारण हो सकते है जैसे पेट की समस्या, ऐलर्जी, दातों से कटने के कारण या कई ऐसी वजह से आपको छालें की समस्या हो सकती है।
जाने मुहँ के छालों को घर पर कैसे करे ठीक
1. Salt
नमक मे एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीस पाए जाते है जो इस तरह की समस्या से लड़ने मे काफी मददगार होता है। एक कप गरम पानी मे एक चम्मच नमक मिलाए और इससे अपने मुहँ को अच्छे से साफ कर ले। यह आपके मुहँ के छालों को जल्दी ठीक करने मे मदद करेगा।
2. Aloevera Gel
ऐलोवेरा जेल मे स्वास्थ से संबंधित कई फायदे होते है। यह अपने नैच्रल रेमेडिस के लिए जाना जाता है। ऐलोवेरा जेल को छालों पर लगाने से दर्द से जल्दी राहत मिल सकता है। आपको बस छालों पर ऐलोवेरा जेल लगाकर 5 मिनट रखना है और फिर उसे धो लेना है।
3. Coconut Oil
नारियल तेल मे एंटीबैक्टिरीअल और एंटीइंफलमेट्री प्रॉपर्टीस होती है जो मुहँ के छालों को जल्द ठीक करने मे मददगार है। यह आपको छालों के कारण हो रहे दर्द से भी छुटकारा देता है। आपको एक रुई की मदद से नारियल तेल को छालें की जगह लगाना है और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और उसके बाद अच्छे से मुहँ को साफ कर लेना है।
4. Yogurt
दही मे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टिरीअल और एंटीइंफलमेट्री प्रॉपर्टीस है और यह छालों के कारण हुए सूजन और दर्द को कम करने मे मदद करता है। आपको रोजाना 1 कप दही अपने मील मे जोड़ना होगा जिससे यह आपके शरीर मे अच्छे बेकटेरिया को ट्रांसफ़र करता है और इस तरह की समस्या से राहत देता है।
5. Tulsi
तुलसी के पत्तों मे मिडिसिनल, एंटीइंफलमेट्री और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीस पाए जाते है। यह आपको छालों के कारण हो रहे दर्द से तुरंत राहत देने मे मदद करता है। आपको फ्रेश तुलसी के पत्तों को चबाना है जो आपके छालों को जल्द ठीक करने मे मदद करेगा।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।