Keep These Things In Mind Before Choosing Baby Oil: छोटी शिशु की त्वचा काफी सेंसिटिव व नाजुक होती है। जिसकी देखभाल के लिए खास ध्यान रखना पड़ता है। इस दौरान हर मां अपने शिशु की त्वचा के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज्ड के साथ हाइड्रेटेड व मुलायम भी रखता है। यह कई तरीकों से शिशु की त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो शिशु की मांसपेशियों को आराम देता है। साथ ही यह त्वचा पर एक परत बनाता है, जो त्वचा को सूखने से बचाता है लेकिन किसी भी तरह के बेबी ऑयल का इस्तेमाल छोटे शिशु की स्किन के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है, इसलिए बेबी ऑयल का चयन करने के पहले इन कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
बेबी ऑयल का चयन करने के पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड ऑयल चुनें
नवजात शिशु के लिए किसी भी तरह के बेबी ऑयल का चयन करने से बचना चाहिए। हमेशा आप अपने बच्चे के लिए डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड ऑयल ही चुनें, जो डॉक्टर द्वारा परीक्षण कर शिशु की त्वचा के अनुसार बताए गए हो, क्योंकि यह शिशु के त्वचा के लिए सुरक्षित होता है। साथ ही बेबी ऑयल लेते वक्त जरूर देखें कि ऑयल में पैराबेनस या सल्फेट्स केमिकल्स तो नहीं है, क्योंकि यह हानिकारक होते हैं।
2. पैच टेस्ट जरूर करें
बच्चे की त्वचा पर किसी भी तरह के नए ऑयल उत्पाद का इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि आपको पता चल सकें कि यह शिशु की त्वचा के लिए सही है या नहीं। इसके लिए आप शिशु की कोहनी के हिस्से में ऑयल के थोड़े से हिस्से को लगाकर 24 घंटे तक छोड़ दें और यदि इससे त्वचा में जलन, रेडनेस व सूजन की समस्या होती है, तो इसे इस्तेमाल न करें।
3. पीएच लेवल जरूर चेक करें
बेबी ऑयल लेने के पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि ऑयल का पीएच लेवल शिशु के त्वचा के अनुसार हो। बता दें कि शिशु की त्वचा का पीएच लेवल 5.5 होता है, इसलिए उस ऑयल का ही चयन करें जिसका पीएच लेवल 5.5 या उसके आसपास हो।
4. सुगंध पर ध्यान दें
कई ऑयल प्रोडक्ट्स में अधिक सुगंध होते हैं। जिसके इस्तेमाल से शिशु के त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए ऐसे बेबी ऑयल का चयन करें जिसमें सुगंध की मात्रा कम हो। जो शिशु की त्वचा को आराम दे सकें। इसके लिए आप प्राकृतिक सुगंध वाले बेबी ऑयल का चयन कर सकती हैं।
5. मॉइश्चराइजिंग बेबी ऑयल चुनें
शिशु की त्वचा काफी नाजुक होती है, जिसका नामी में बने रहना काफी आवश्यक होता है। खासतौर पर बेबी तेल का काम शिशु की त्वचा को नमी में बनाए रखना है, इसलिए ऐसे ऑयल का चयन करें जो त्वचा को मॉइश्चराइज रखें। इसके लिए आप नारियल या बादाम तेल का चयन कर सकती हैं।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।