Advertisment

Premarital Medical Tests: शादी से पहले ये मेडिकल टेस्ट पता होना है जरुरी

आजकल के समय में कपल्स की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाए जाने लगे हैं। इससे आप दोनों एक हेल्दी रिलेशनशिप बिल्ड कर सकते हैं और आने वाले समय में एसटीडी जैसी भयानक बीमारी से भी बच सकते हैं। यह सब टेस्ट आपकी फैमिली प्लानिंग में भी आपको मदद कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
medical tests

(Image Credit: Freepik)

Premarital Medical Tests: आजकल शादी का रूप बदल गया है जहां पर पहले लड़का और लड़की को एक दूसरे का चेहरा भी नहीं दिखाया जाता है। वहीं पर आजकल कपल्स पहले लिविंग में रहना पसंद करते हैं ताकि वह एक दूसरे के साथ इमोशनल और फिजिकल बॉन्ड बिल्ड कर सकें। ऐसे में ही आप अपनी सेहत के साथ भी धोखा नहीं कर सकते हैं। आजकल के समय में कपल्स की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाए जाने लगे हैं जिससे आपको जानकारी मिलते हैं कि आपके पार्टनर को कोई ऐसा रोग तो नहीं है जिससे आप दोनों को कोई खतरा तो नहीं हैं। इससे आप दोनों एक हेल्दी रिलेशनशिप बिल्ड कर सकते हैं और आने वाले समय में एसटीडी जैसी भयानक बीमारी से भी बच सकते हैं। यह सब टेस्ट आपकी फैमिली प्लानिंग में भी आपको मदद कर सकते हैं तो चलिए इन टेस्ट के बारे में जानते हैं-

Advertisment

शादी से पहले ये मेडिकल टेस्ट पता होना है जरुरी

कम्प्लीट ब्लड काउंट (CBC) 

कम्प्लीट ब्लड काउंट एक तरह का ब्लड टेस्ट है जो ओवरऑल हेल्थ को चेक करने के लिए किया जाता है। यह टेस्ट उन सेल्स को काउंट करता है जो आपका ब्लड बनाते हैं जैसे रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल और प्लेटलेट्स। इससे आपको एनीमिया या फिर अन्य मेडिकल कंडीशंस के बारे में पता चल जाता है। इससे आपको हीमोग्लोबिन के बारे में भी जानकारी मिलती है।

Advertisment

जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing)

इसे डीएनए टेस्टिंग भी बोलते हैं जो आपके डीएनए को चेक करता है। शादी से पहले यह इसलिए किया जाता है ताकि आप जान सके कि आप दोनों को कोई ऐसा डिसऑर्डर तो नहीं है जो आगे जाकर जनरेशन में फैल सकता है। यह कपल को एक जानकारी भरपूर फैसला लेने में मदद करता है जिसमें उनके आने वाला कल भी शामिल होता है।

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (STI)

Advertisment

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं। यह आप दोनों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए शादी से पहले आपको इसका टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए। कई बार कुछ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन ऐसे भी होते हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं मिलते हैं। इसलिए आप पार्टनर को देखकर नहीं बता सकते हैं कि उन्हें STI है या नहीं। अगर आप STI की टेस्टिंग करवा लेते हैं तो इससे आप दोनों बच सकते हैं।

फर्टिलिटी टेस्ट (Fertility List)

फर्टिलिटी टेस्ट सिर्फ एक पार्टनर को नहीं करवाना चाहिए। यह दोनों के लिए होता है। शादी के बाद आपको फर्टिलिटी के लिए कोई प्रॉब्लम ना आए, इसलिए आप दोनों को शादी से पहले ही यह टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए ताकि आप जान सके कि आपकी बॉडी बच्चा पैदा करने के लिए ठीक है या फिर आपको कुछ और चीजों का सहारा लेने की जरूरत है।

Advertisment

वेनेरियल डिजीज रिसर्च लैबोरेटरी (VDRL)

यह ब्लड टेस्ट होता है जो सिफलिस की जांच करता है। वी.डी.आर.एल. टेस्ट सिफलिस के डायग्नोसिस के लिए किया जाता है। यह एक STI है जो ट्रेपोनेमा पैलिडम नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। अगर आप समय पर इसका इलाज नहीं करते हैं तो आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है इसलिए आपको इसे भी जरूर करवाना चाहिए

ऐसे अन्य मेडिकल टेस्ट भी हैं जो आपको जरूर करवाने चाहिए। अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर से जरूर बात करनी चाहिए। इन टेस्ट से आप एक हेल्थी मैरिटल लाइफ की नींव रख सकते हैं और जैसे कुछ हेल्थ टॉपिक को लेकर स्टिग्मा भी बना हुआ है उन्हें भी तोड़ सकते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

STI Premarital Medical Tests Fertility List CBC
Advertisment