Advertisment

Hearing Problem: इन संकेतों से जानिए कि आपको हैं सुनने की समस्या

कभी कभी ऐसा होता है कि लोग हमसे कुछ कह रहे होते हैं और हम उन बातों को ठीक से सुन नही पाते हैं पर हमें लगता है ऐसा होना नार्मल है जबकि ऐसी चीजों को संकेत की तरह लें और अपने कान की जाँच करवाएं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Hearing Problem(Myupchar)

Know From These Signs That You Have Hearing Problem (Image Credit - Myupchar)

Hearing Problem: आज कल की लाइफस्टाइल में बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स में अलग-अलग तमाम समस्याएं होती हैं और हम इससे अंजान रहते हैं। थोड़ी बहुत समस्याओं को हम ऐसे ही इगनोर करते हैं। लेकिन बाद में यही समस्याएँ हमारे लिए बड़ी बन जाती हैं। कान हमारी बॉडी का सबसे नाजुक और इम्पोर्ट पार्ट है। अक्सर हम सभी कान में होने वाली समस्या को इग्नोर करते हैं। ध्यान नही देते हैं। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कभी कभी ऐसा होता है कि लोग हमसे कुछ कह रहे होते हैं और हम उन बातों को ठीक से सुन नही पाते हैं पर हमें लगता है ऐसा होना नार्मल है जबकि ऐसी चीजों को संकेत की तरह लें और अपने कान की जाँच करवाएं। आइये जानते हैं कि कौन से संकेतों से जाना जा सकता है कि आपको सुनने से जुड़ी समस्या है। 

Advertisment

इन बातों से जानिए कि आपको भी है सुनने की समस्या 

1. बात समझने के कठिनाई 

आपको बातचीत को समझने में कठिनाई होती है, विशेषकर शोर-शराबे वाले वातावरण में या जब कई लोग बोल रहे हों तो यह संकेत है कि आपको सुनने से जुड़ी समस्या है।

Advertisment

2. बार-बार दोहराने के लिए कहना 

यदि आप खुद को लोगों से बार-बार अपनी बात दोहराने के लिए कहते हुए पाते हैं, तो यह सुनने की क्षमता में कमी का संकेत हो सकता है।

3. फोन पर बातचीत में समस्या 

Advertisment

फोन पर बातचीत सुनने या समझने में कठिनाई खासकर जब व्यक्ति आमने-सामने न हो तो यह सुनने में समस्या का संकेत हो सकता है।

4. वॉल्यूम बढ़ाना 

यदि आप बार-बार अपने टीवी, रेडियो या अन्य ऑडियो उपकरणों का वॉल्यूम उस स्तर तक बढ़ाते हैं जो दूसरों को बहुत तेज़ लगता है, तो यह सुनने की क्षमता में कमी के कारण हो सकता है।

Advertisment

5. ऊँची आवाज सुनने में कठिनाई 

ऊँची-ऊँची ध्वनियाँ सुनने में परेशानी, जैसे पक्षियों की चहचहाहट या माइक्रोवेव की बीपिंग, उच्च-आवृत्ति श्रवण हानि का संकेतक हो सकती है।

6. थकान या तनाव महसूस करना

Advertisment

बातचीत सुनने और समझने के लिए तनाव मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला हो सकता है, जिससे थकान या तनाव का स्तर बढ़ सकता है।

7. देखने पर ज्यादा निर्भरता 

यदि आप बातचीत को समझने के लिए लिप-रीडिंग या लोगों के चेहरे के भाव और बॉडी लैंग्वेज को देखने पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, तो यह सुनने में कठिनाई का संकेत हो सकता है।

Advertisment

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

कान Hearing Problem Hearing सुनने की समस्या
Advertisment