Advertisment

Microwave: माइक्रोवेव में न रखें ये 5 समान, हो सकता खतरनाक

blog | लाइफ़स्टाइल: हमारे आज के लाइफ स्टाइल में पहले के मुताबिक बहुत से बदलाव आए हैं। आज के युग में हमें हर एक चीज इंस्टेंट चाहिए होता है। इसी वजह से हर घर में माइक्रोवेव और इलेक्ट्रॉनिक सामान इस्तेमाल होता है।

author-image
Ayushi
New Update
Microwave

Microwave

Don't Keep These 5 Things In Microwave, Can Be Dangerous: हमारे आज के लाइफ स्टाइल में पहले के मुताबिक बहुत से बदलाव आए हैं। आज के युग में सभी व्यक्ति को हर एक चीज इंस्टेंट चाहिए होता है। इसी वजह से हर घर में माइक्रोवेव और इलेक्ट्रॉनिक सामान इस्तेमाल होता है। लोग खाना पकाने से लेकर, कपड़े धोने तक, यहां तक की खुद की सेवा के लिए गैजेट का यूज़ करते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए नहीं बल्कि कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बहुत से समय सामान का गलत प्रयोग करने से वह खराब हो जाते हैं। बहुत से लोगों को माइक्रोवेव का सही इस्तेमाल करना नहीं पता होता है जिसके कारण उनका माइक्रोवेव बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है। तो आइए इस ब्लॉग में हम जानें माइक्रोवेव में ना रखें यह 5 समान हो सकता खतरनाक साबित हो सकता है।

Advertisment

माइक्रोवेव में किन सामानों को नहीं रखना चाहिए

1. एल्युमिनियम फॉइल को माइक्रोवेव में न रखें

Advertisment

अगर आप माइक्रोवेव का गलत इस्तेमाल करेंगे तो वह जल्दी खराब हो जाता है। माइक्रोवेव में अगर आप एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल करेंगे तो स्पार्किंग हो सकती है। माइक्रोवेव के अंदर का हिस्सा मेटल का बना हुआ होता है। जिसकी वजह से माइक्रोवेव मिरर इफेक्ट कर देता है। इसी कारण हीट चारों तरफ फैलने लगती है। अगर आप माइक्रोवेव के अंदर किसी भी मेटल के सामान को रखेंगे तो हीट वेव्स उससे टकराएंगी और जरूरत से ज्यादा माइक्रोवेव्स उसे गर्म कर देंगी। इस वजह से एल्युमिनियम फॉइल जलने लगता है।

2. माइक्रोवेव में कपड़े को न रखें

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कपड़े सुखाने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं। कपड़ा चाहे छोटा हो या फिर बड़ा उसे माइक्रोवेव में सुखाने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि माइक्रोवेव के अंदरूनी हिस्से में बहुत ज्यादा हीट होती है जो आपके कपड़े को पकड़ सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता हैं।

Advertisment

3. माइक्रोवेव में प्लास्टिक बैग और कंटेनर को न रखें

आप भले ही माइक्रोवेव को सेफ कंटेनर्स का इस्तेमाल करने के लिए ही क्यों न कर रही हैं, लेकिन प्लास्टिक को माइक्रोवेव में डालना खतरनाक साबित हो सकता है। जब आप प्लास्टिक को माइक्रोवेव में डालेंगे तो वह हीट होने लगता है। फिर बीपीए नामक एक कंपाउंड रिलीज होने लगता है। एक रिसर्च के मुताबिक यह हमारे हार्मोन्स में गड़बड़ी का कारण भी बन सकता है।

4. माइक्रोवेव में पॉलिस्टरीन फोम कंटेनर न रखें

Advertisment

आज की जनरेशन में पॉलिस्ट्रीन फोम कंटेनर में भी फूड डिलीवर होने लगा है। लोग इसे स्टायरोफोम कहते हैं। इसे माइक्रोवेव से दूर रखना चाहिए। यह जलने लगते  हैं और खाने में भी केमिकल्स रिलीज कर देता है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल खाने को गर्म करने के लिए करते हैं।

5. बिना ढक्कन वाला खाना न रखें

माइक्रोवेव में खाना गर्म करने पर फूलने की संभावना बन सकती है। जब भी आप करी बेस्ड कोई खाना गर्म करती हैं, तो वह ऊपर उठने लगता है। इसके कारण माइक्रोवेव बहुत गंदा हो सकते है।

प्लास्टिक बैग Microwave Dangerous पॉलिस्टरीन फोम
Advertisment