Know Important Things About BDSM: सेक्स सिर्फ वजाइनल, एनल या ओरल सेक्स तक सीमित नहीं है। सेक्स के संबंधित एक टर्म BDSM बहुत पॉपुलर है। यह सेक्स का बहुत ही खूंखार और जुनूनी रूप है जिसमें आप सभी हदें पार कर जाते हैं। अगर आपने 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' मूवी को देखा होगा तब आप अच्छे से जानते होंगे कि कैसे सेक्स को एंजॉय करने के लिए पार्टनर को दर्द दिया जाता है या खुद दर्द को महसूस किया जाता है हालांकि यह भी एक टैबू टॉपिक है, लोग ज्यादा खुलेआम तौर पर इसके बारे में बात नहीं करते हैं लेकिन इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।
BDSM के बारे में सभी जरूरी बाते जानें
बीडीएसएम एक ऐसी दुनिया है जिसमें बॉन्डेज, डॉमिनेंस, सैडिज्म और मैसोचिस्म शामिल है। यह एक ऐसा खेल है जिसमें आपके अंदर सेक्स को लेकर जुनून होना चाहिए और आप कितना पेन दे सकते हैं या फिर ले सकते हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है।।इसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग तरीकों से सेक्सुअल प्लेजर हासिल करना है जो कई बार सुनने में भी अटपटे लगा सकते हैं।
- Bandage- इसका मतलब सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को को शारीरिक रूप से बाँध लेना है जिसके लिए अलग-अलग तरीके ईस्तेमाल किए जाते हैं जैसे, हथकड़ी आदि।
- Dominance- इसमें एक पार्टनर डोमिनेंट बनता है जिसके हाथ में सारा कंट्रोल होता है।
- Submissive- पार्टनर सबमिसिव होता है जो डोमिनेंट पार्टनर के कंट्रोल में रहता है और खुद को समर्पण कर देता है।
- SadoMasochism- इस पड़ाव में एक दूसरे को कंसेंट के साथ दर्द दिया जाता है। इसमें सैडिज्म व्यक्ति पेन को देता है और मैसोचिस्म जो दर्द सहन करता है।
BDSM करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- बीडीएसएम के दौरान कंसेंट का होना बहुत जरूरी है आपको हर एक्टिविटी से पहले अपने पार्टनर से सहमति लेनी चाहिए।
- बीडीएसएम के पहले पार्टनर के साथ खुलकर बात करना बहुत जरूरी है। उन्हें हर एक्टिविटी को एक्सप्लेन करना चाहिए और उनके हर डाउट को क्लियर करना चाहिए उनके साथ जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए।
- बीडीएसएम को सुरक्षित बनाने के लिए आपको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपको पता चल जाए कि अब हमें रुकना है या फिर पार्टनर डिस्कमफर्ट में है।
- बीडीएसएम में बहुत अनकंफरटेबल चीजें हो सकती हैं जैसे पेन देना, अपमानित करना, नीचा दिखाना या फिर पनिशमेंट देना आदि। इसलिए आपको बाउंड्रीज का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आप उन्हें न क्रॉस करें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।