Advertisment

Lip Care Tips: जानिए लिप केयर टिप्स

हमारे लिप्स हमारी बॉडी का सबसे खूबसूरत और कोमल पार्ट होते हैं। यह जितने ज्यादा सुन्दर होते हैं हमारे फेस की सुन्दरता को उतना ज्यादा बढ़ा देते हैं। लेकिन अगर हमारे लिप्स हेल्दी न हो तो यह हमारे फेस के लिए काफी बुरा है। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Lip care

Know Lip Care Tips ( Image Credit - NavBharat Times, AmarUjala )

Lip Care Tips: हमारे लिप्स हमारी बॉडी का सबसे खूबसूरत और कोमल पार्ट होते हैं। यह जितने ज्यादा सुन्दर होते हैं हमारे फेस की सुन्दरता को उतना ज्यादा बढ़ा देते हैं। लेकिन अगर हमारे लिप्स हेल्दी न हो तो यह हमारे फेस के लिए काफी बुरा है। लिप्स को हेल्दी रखना हमारा सबसे बड़ा टास्क भी होता है क्योंकि लिप्स की स्किन बहुत जल्दी खराब होते लगती है। लिप्स बहुत जल्दी ड्राई भी हो जाते हैं। अब लिप्स को हेल्दी रखने के लिए हमे अपनी ओवरआल हेल्थ का तो ध्यान रखना ही है साथ ही लिप्स की एक्स्ट्रा केयर भी करनी होती है। लिप्स पर यूज होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में भी खास ख्याल रखना है हेल्दी और ऑर्गेनिक चीजों से बनी लिपस्टिक का यूज करें। कुछ उल्टा सीधा लिप्स पर लगाने से बचें कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें। 

Advertisment

जानिए लिप्स को हेल्दी रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 

1. ख़ुद को हाइड्रेट करें

अपनी बॉडी और लिप्स को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं। डीहाइड्रेशन लिप्स के ड्राइनेस,फटने का रीज़न बन सकता है।

Advertisment

2. लिप बाम यूज करें

लिप्स को मॉइस्चराइज रखने के लिए रोज अच्छी क्वालिटी वाला लिप बाम लगाएं। ऐसे लिप बाम यूज करें जो जिनमें बीसवैक्स, शीया बटर या नारियल तेल जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हों।

3. धूप से प्रोटेक्ट करें

Advertisment

सनलाइट की डायरेक्ट यूवी रेस से लिप्स ईजिली डैमेज हो सकते हैं। एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) वाले लिप बाम यूज  करें या अपनी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस के नीचे ऐसा लिप बाम लगाएं जो सनप्रोटेक्टेड हो।

4. एक्सफोलिएट करें

लिप्स को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में हेल्प मिलती है और  इससे लिप्स की स्मूदनेस बढ़ती है। वीक में एक या दो बार अपने लिप्स को आराम से एक्सफोलिएट करने के लिए एक सॉफ्ट टूथब्रश या लिप स्क्रब का यूज कर सकते हैं।

Advertisment

5. हार्श प्रोडक्ट्स यूज न करें

ऐसे प्रोडक्ट्स यूज न करें जिनमें हार्श कैमिकल्स,फ्रैग्रेंस या अल्कोहल यूज हुआ हो। ये आपके लिप्स का मॉइश्चर कम कर सकते हैं और इनसे इरिटेशन हो सकती है।

6. मेकअप को आराम से हटाएं

Advertisment

लिपस्टिक या दूसरे लिप प्रोडक्ट्स को हटाते समय एक जेंटल मेकअप रिमूवर ,कोकोनट या आलमंड ऑयल जैसे नेचुरल ऑयल यूज करें। जोर से स्क्रबिंग न करें, इससे लिप्स की स्किन डैमेज हो सकती है।

7. ह्यूमिडिफायर का यूज करें

ड्राई या कोल्ड वेदर में, अपने घर या ऑफिस में ह्यूमिडिफायर का यूज करने से हवा में मॉइश्चर ऐड करने में हेल्प मिल सकती है और  यह आपके लिप्स को ड्राइनेस से बचा सकते हैं।

Lips लिप बाम Lip Care Tips Lip Care
Advertisment