Advertisment

Skin Patch Test: कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व कर लें पैच टेस्ट

हैल्थ: अक्सर किसी मेकअप प्रोडक्ट की जांच के लिए सबसे पहले पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है। दरअसल पैच टेस्ट एक तरह का टेस्ट होता है जो किसी भी चीज के इस्तेमाल से पूर्व शरीर पर किया जाता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
पैच टेस्ट

Know Patch Test Used For Makeup Products: हमारी त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है, जिसमें सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है हमारे चेहरे की त्वचा। आपने देखा होगा बहुत बार कुछ भी चेहरे पर लगा देने से हमारी त्वचा खराब होनी शुरू हो जाती है। ऐसा भी देखा होगा कि बहुत ज्यादा धूल या धूप में निकलने से चेहरा पहले काला पड़ता है या पहले खराब होता है। 

Advertisment

आज बात करते हैं पैच टेस्ट की। अक्सर किसी मेकअप प्रोडक्ट की जांच के लिए सबसे पहले पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है। दरअसल पैच टेस्ट एक तरह का टेस्ट होता है जो किसी भी चीज के इस्तेमाल से पूर्व शरीर पर किया जाता है।

makeup

कैसे करते हैं पैच टेस्ट

Advertisment

आपने अक्सर देखा होगा कि मेकअप प्रोडक्ट्स को यूज करने से पहले उनके पैकेट में कुछ टेस्ट करने को बोला जाता है या गाइडलाइन दी जाती है। यही पैच टेस्ट होता है। पैच टेस्ट के लिए सबसे पहले आप उस चीज को हाथ से लेकर या किसी चीज से लेकर अपने नाखून या कान के पीछे की त्वचा पर लगाकर चेक करते हैं। अगर आपको यहां कहीं भी कोई भी इरिटेशन, इचिंग या त्वचा का रंग बदलने जैसी परेशानी होती है तो इसका अर्थ होता है कि वह प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए उचित नहीं है। इस तरह किसी भी संकेत पर आप उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।

पैच टेस्ट कितनी देर के लिए किया जाता है

वैसे तो पैच टेस्ट की कोई समय सीमा नहीं है लेकिन इसकी जानकारी आपको प्रोडक्ट के पैकेट पर मिल जाएगी। कुछ पैच टेस्ट 5 से 10 मिनट तक किए जाते हैं तो कुछ 15 से आधा घंटा तक भी ले लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पैच टेस्ट करने से पूर्व अपने पैकेट को अच्छे से पढ़ लें या ऑनलाइन रिसर्च कर लें।

Advertisment

विशेषज्ञ से लें परामर्श

अगर किसी भी तरह की पैच टेस्ट के दौरान कोई समस्या आती है तो आप उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें या डॉक्टर से संपर्क कर लें। बहुत बार पैच टेस्ट भी कारगर नहीं होता है, ऐसे में किसी भी तरह के प्रोडक्ट के दुष्प्रभाव पर डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें।

इस तरह आप पैच टेस्ट के जरिए अपनी स्किन को न केवल बचा सकते हैं बल्कि होने वाले किसी भी दुष्प्रभाव की समस्या से भी बच सकते हैं। जरूरी है किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट को नजरअंदाज न करें और पैच टेस्ट को करके ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

skin त्वचा Know Patch Test Used For Makeup Products पैच टेस्ट
Advertisment