Skin Care Myths: भारत में होकर अपनी ब्राउन रंग की कॉम्प्लेक्शन के बारे में बात होना एक आम सी बात है आपको कई बार कई लोग से यह सुनने में आता होगा की अपने चेहरे पर यह लगाओ वह लगाओ आपकी स्किन क्लियर होगी, तुम्हारी स्किन थोड़ी डल है ना उपटन का इस्तेमाल किया करो इससे तुम्हारी स्किन गोरी होगी, यह क्रीम इस्तेमाल किया करो यह तुम्हारे चेहरे को गोरा बना देगी। ऐसी बहुत सी बातें सुनकर आप भी परेशान हो चुके होंगे। ब्राउन स्किन को लेकर लोगों ने कई सारी अफवाह फैला रखी है। जैसे स्किन केयर रूटीन डार्क स्किन टोन के लिए नहीं होता।असल में स्किन केयर रूटीन प्रत्येक स्किन टाइप के लोगों को फॉलो करना चाहिए ऐसे समाज में फैले हुए मिथ से आपको गुमराह होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मिथ के बारे में जो ब्राउन स्किन टोन को लेकर समाज में फैले हुए है।
स्किन केयर को लेकर सांवले लोगों में फैली 5 अफवाह
1. स्किन केयर रूटीन डार्क स्किन पर काम नहीं करता
क्या वाकई ऐसा है? इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। स्किन केयर रूटीन हर स्किन टाइप के लोगों को फॉलो करना चाहिए। यह आपकी त्वाचा को रफ़ और अनहेल्दी होने से बचता है। स्किन की केयर करना मतलब पैसे बेस्ट करना है जो लोग इस तरह की बातें करते हैं उनसे दूर रहना ही बेहतर है।
2. ज्यादा पानी पीने से स्किन क्लियर होगी
हम अक्सर न्यूज़ में, इंटरव्यू में, हेल्थ रिलेटेड एडवर्टाइजमेंट में देखते हैं की पानी पीने से हमारी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। यह बात कहीं हद तक सच भी है लेकिन रिसर्च में ऐसा कुछ नहीं बताया गया है की पानी पीने से आपकी स्किन ग्लो करती है। हाइड्रेट रहना अच्छी बात है लेकिन स्किन ग्लो करने के चक्कर में ओवर हाइड्रेट ना हों।
3. ऑयली स्किन वाले फेस को बार-बार धोएं
कहा जाता है यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है। तो अपनी स्किन को दिन में कई बार धो लेना चाहिए। लेकिन आपकी स्किन बार-बार वॉश करने से फ्रीज़ी हो जाएगी। स्किन को बार-बार वॉश करने स्किन के नेचुरल ऑइल्स बाहर नहीं आ पाते। जिसकी वजह से फेस पर पिंपल जैसी समस्याएं होने लगती है। किसी भी स्किन टाइप के फेस को दिन में दो बार वॉश करना काफी है।
4. डार्क स्किन को सनस्क्रीम की जरूरत नहीं
सनस्क्रीम का इस्तेमाल करना आपकी स्किन का वाइटल स्टेप होता है। कहा जाता है की सन की यूवी रेज डरकर स्किन को इफेक्ट नहीं करती है। स्किन में होने वाली समस्याओं के मुख्य कारण में से एक है सूरज में से निकलने वाली हार्मफुल यूवी रेज। कोई भी टाइप हो सनस्क्रीम की जरूरत होती है। इसलिए ऐसी बातों को सुनकर क्रीम लगाना ना छोड़े।
5. ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज करने की जरूरत नहीं
ऑयली स्किन वाली गर्ल्स ज्यादातर समर के समय से अपनी स्क्रीन पर कुछ नहीं लगाती उन्हें लगता है की उनकी स्किन चिपचिपी हो जाएगी। स्किन मॉइस्चराइज करने से आप अपने चेहरे को सूरज की हाउसफुल युवि रेज़ और पोल्लुशन से बचा सकती है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।