Advertisment

Weight Loss Tips: जीवनशैली में बदलाव कर और कैसे कर सकते हैं वजन कम

blog | sehat: लोगों को अकसर वजन घटाने के लिए जीवनशैली में बदलाव करना मुश्किल लगता है। जीवनशैली में बदलाव एक सबसे बेहतरीन जल्दी वजन कम करने का उपाय है। आप छोटे बदलावों से शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानें

author-image
Prabha Joshi
New Update
Weight Gain

वजन कम करना आज अहम् विषय है

Weight Loss Tips: आप निश्चित रूप से अकेले नहीं हैं। अक्सर वजन बढ़ने से लोग बहुत टेंशन मे आ जते है लेकिन आप घर बैठे अपना वजन कम कर सकते हैं। वजन कम करना हर किसी के जीवन की सबसे बड़ी समस्या है। अभी बहुत लोग अपने वजन कम करने के पीछे भागते हैं, वह अपना खाना तक त्याग देते हैं। हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी कार्य है जो हम कर के अपना वजन कम कर सकते हैं। यहां आप अपने वजन घटाने की प्रक्रिया के लिए उन स्वस्थ उपाय के बारे में जानेंगे।

Advertisment
exercises for housewives

अपना वजन कम कैसे करें

आइए जनते है कि वजन कम कैसे किया जा सकती है :-

Advertisment

1.जीवनशैली बदलें

लोगों को अकसर वजन घटाने के लिए जीवनशैली में बदलाव करना मुश्किल लगता है। जीवनशैली में बदलाव एक सबसे बेहतरीन जल्दी वजन कम करने का उपाय है। हालांकि आप छोटे बदलावों से शुरुआत कर सकते हैं जैसे कि केवल भूख लगने पर खाना, चाय के साथ स्नैक्स से परहेज करना, चीनी से परहेज करना, हेल्दी स्नैक्स पर जाना और टीवी देखते समय खाने से परहेज करना आदि। ये छोटे-छोटे कदम आपके वजन घटाने की यात्रा में बड़े बदलाव ला सकते हैं।

2.नाश्ता कभी न छोड़े

Advertisment

नाश्ते में कटौती करने से बचें जो दिन के लिए आपका सुबह का नाश्ता है। यदि आप अपना वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं, तो अपने दिन की शुरुआत स्वस्थ खाने से सुनिश्चित करें।

3.गर्म पानी पिएं

सुबह उठते ही एक ग्लास गरम पानी पिएं। गरम पानी से चर्बी कम होती है और शरीर को डिटॉक्स करने में भी गरम पानी मदद करता है। गर्म पानी पीने से हमारा शरीर भी सही रहेगा और वजन जल्दी कम भी हो जाएगा।

Advertisment

4.व्यायाम शुरू करें

रोज एक्सरसाइज करें। इससे शरीर में लचीलापन आता है और फैट कम होने लगता है। जरूरी नहीं है कि आप जिम जाकर ही एक्सरसाइज करें। घर मे भी बहुत तरह की एक्सरसाइज की जा सकती हैं। इसके साथ ही पैदल चलें, सीढ़ियां चढ़ें, रनिंग करें, मॉर्निंग वॉक जाएं और इवनिंग वॉक भी जाएं।

5. ग्रीन टी लें

Advertisment

ग्रीन टी से शरीर की चर्बी कम होती है। रोज आपको ग्रीन टी पीना चाहिए ग्रीन टी से शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करें।

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन सोनाली का है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

weight loss Weight Loss Tips weight वजन वजन कम कैसे करें
Advertisment