Advertisment

Japanese And Korean Skincare Routine: आपकी त्वचा भी करेगी ग्लो

author-image
New Update

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा भी ग्लोइंग और चमकदार हो। बेदाग और खूबसूरत त्वचा के लिए बहुत सी महिलाएं कोरियन स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। लेकिन ट्रेंड में नई चीजें आती जाती रहती हैं। इसलिए इन दिनों जापानी स्किन केयर रूटीन भी बहुत चर्चा में आ रहा है। 

Advertisment

जापान और कोरिया दोनों के लोग ही अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। उनकी बेदाग चमकती त्वचा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इसलिए दूसरे देशों के सभी लोग उनकी जैसी त्वचा चाहते हैं।

कोरियन और जापानी स्किन केयर रूटीन में क्या है अंतर?

ऐसे तो कोरियन जापानी स्किन केयर रूटीन में ज्यादा खास अंतर नहीं है। दोनों ही देशों में प्राचीन समय में खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल किए जाने मॉडर्न ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों देशों के लोग अपनी त्वचा को ज्यादा से ज्यादा पोषण देने पर अधिक ध्यान देते हैं। 

Advertisment

लेकिन कोरियन लोग ब्यूटी और स्किन केयर के लिए नए-नए आविष्कार करने और रिस्क लेने से घबराते नहीं हैं। उदाहरण के लिए कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री द्वारा बनाया गया रबर मास्क और फेस सिरम एक बहुत ही नए किस्म के आविष्कार है। यह बहुत ही सफल रहे हैं।

जापानी स्किन केयर टिप्स

जापानी स्किन केयर रूटीन में ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें केवल 4 प्रोडक्ट शामिल है।

Advertisment
  • सबसे पहले वह ऑयल बेस्ड क्लींजर से अपने चेहरे की स्किन को क्लीन करते हैं।
  • ऑयल बेस्ड के बाद फॉमिंग क्लींजर का उपयोग करते हैं।
  • फेस को क्लीन करने के बाद जापानी महिलाएं मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। यह हमारी स्किन को नमी प्रदान करता है।
  • इसके बाद वे धूप से होने वाली टैनिंग से बचने के लिए अपने स्क्रीन पर सनस्क्रीन लगाते हैं।

कोरियन स्किन केयर रूटीन

  • कोरियन स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप होता है डबल क्लींजिंग। 
  • क्लींजिंग के बाद वे अपने चेहरे पर स्क्रब लगाते हैं जिससे स्किन के डेड सेल्स हट जाए।
  • फेस स्क्रब के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई किया जाता है।
  • इसके बाद चेहरे पर लोशन लगाया जाता है।
  • ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद अपनी त्वचा को नमी और पोषण देने के लिए सीरम का इस्तेमाल करती हैं।
  • इसके बाद वे मॉइश्चराइजर लगाती हैं और सबसे आखिर में सनस्क्रीन।

आपकी स्किन के लिए क्या है बेहतर?

जापानी और कोरियन स्किन केयर रूटीन में चावल और ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप उन दोनों में से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं। लेकिन जापानी स्किन केयर रूटीन कोरियन स्किन केयर से काफी सस्ता होता है। इसमें केवल चार ही स्टेप होते हैं और कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है। जबकि कोरियन स्किन केयर में बहुत खर्चा आ जाता है और इसमें 10 स्टेप होते हैं।

कोरियन स्किन केयर
Advertisment