Rose Water: गुलाब जल का इस्तेमाल ज्यादातर स्किन पर लगाने के लिए किया जाता है महिलाएं गुलाबजल को अपनी स्किन पर फेस पर लगाती हैं ताकि उनकी स्किन नर्म और मुलायम बनी रहे। गुलाबजल का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स के रूप में बहुत समय से होता आ रहा है। महिलाएं इसे ग्लिसरीन और अन्य कई प्रोडक्ट्स के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल सकती हैं लेकिन कई ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें गुलाब जल में मिलाकर इस्तेमाल नही करना चाहिए गुलाबजल एक बहुत ही लाइट प्रोडक्ट है इसका इस्तेमाल यदि किसी अन्य प्रोडक्ट के साथ किया जाता है तो यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को जन्म दे सकता है। गुलाब जल में किसी भी अन्य प्रोडक्ट को मिलाकर इस्तेमाल नही किया जाना चाहिए क्योंकि यह स्किन में जलन इरिटेशन या झाइयों और झुर्रियों जैसी समस्या पैदा कर सकता है। आइये जानते हैं कि कौन से ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल गुलाबजल के साथ नहीं किया जाना चाहिए।
जानिए कौन से हैं वो प्रोडक्ट्स जिन्हें गुलाबजल के साथ नही मिलाना चाहिए
1. ज्यादा टफ कैमिकल प्रोडक्ट्स के साथ
गुलाबजल को कभी भी तेज कैमिकल प्रोडक्ट्स जैसे- ब्लीच, अमोनिया या तेज एसिड के साथ नही मिलाना चाहिए ऐसा करने से स्किन में समस्याएं हो सकती हैं। इससे आपकी स्किन में जलन, दर्द या इरिटेशन हो सकता है।
2. कुछ तरह के ऑयल्स के साथ
कुछ तरह के तेल हमारी स्किन के लिए टफ होते हैं जो स्किन के लिए ज्यादा सही नही होते हैं। ऐसे तेलों को गुलाबजल के साथ मिलाकर कभी नही लगाया जाना चाहिए क्योंकि यह आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं और जलन भी पैदा कर सकते हैं। यदि आप गुलाबजल के साथ किसी भी तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी सावधानियां जरुर बरतें।
3. सिंथेटिक फ्रेगरेंस के साथ
सिंथेटिक फ्रेगरेंस में ऐसे कैमिकल होते हैं जो स्किन के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं इनका इस्तेमाल कभी भी फेस की स्किन पर नही किया जाना चाहिए। इसलिए इन्हें गुलाबजल के साथ कभी भी नही मिलाया जाना चाहिए। इन्हें गुलाबजल के साथ मिलाने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
4. अल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स में मिलाकर
गुलाबजल एक ऐसा प्रोडक्ट है तो आपकी स्किन को कोमलता और आराम पहुँचाता है। इसे किसी भी प्रकार के अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन में ड्राईनेस और जलन जैसी समस्या पैदा हो जाती है।
5. सनस्क्रीन में मिलाकर
गुलाब जल हमारी स्किन को धूप, गर्मी आदि से बचाता है और इनसे पड़ने वाले इफेक्ट्स से सेफ रखता है। स्किन पर नमी बनाए रखने के लिए समस्या को कम करने के लिए सनस्क्रीन और गुलाब जल का इस्तेमाल अलग-अलग करें दोनों को एक में मिलाकर इस्तेमाल ना करें।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।