Advertisment

Increase Glow: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फेसवॉश से पहले क्या करें

महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति को अपनी स्किन को ठीक रखना पसंद होता है ऐसे में वे स्किन केयर के कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं इसके बावजूद भी कुछ नॉर्मल उपाय करने के बारे में ध्यान नहीं देते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Increase Glow (Aaj Tak)

Know What To Do Before Facewash To Increase Glow On Face (Image Credit - Aaj Tak)

Increase Glow: हम सभी अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाना चाहते हैं। हम अपनी स्किन की देखभाल भी करते हैं। महिला हो या पुरुष हर एक व्यक्ति को अपनी स्किन को ठीक रखना पसंद होता है ऐसे में वे स्किन केयर के कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नॉर्मल उपाय करने के बारे में ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते स्किन हेल्दी और फिट नहीं रहती है। उन्हें कई प्रकार की स्किन समस्याएं होने लगती हैं। हम अभी अपने फेस को नियमित रूप से वॉश करते हैं लेकिन इससे हमें कोई खास फायदा नहीं होता क्योंकि वो इसका सही तरीका नहीं अपनाते हैं। हम अभी को फेसवास से पहले कुछ ऐसे तरीके अपनाने चाहिए जिनसे हमारी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बने। आइये जानते हैं कि फेसवॉश उपयोग करने से पहले अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए क्या करें।

Advertisment

फेसवॉश के पहले रखें इन बातों का ध्यान स्किन बनेगी ग्लोइंग

1. मेकअप रिमूव करें

अगर आप अपने फेस पर मेकअप लगाते हैं, तो अपनी स्किन की देखभाल का रूटीन स्टार्ट करने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से साफ करने के लिए एक लाइट मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। इसके बाद फेसवॉश आपकी स्किन को अच्छे से साफ कर सकता है।

Advertisment

2. चेहरे को भाप दें

एक बेसिन को गर्म पानी से भरें और उस पर झुकें, भाप को ढकने के लिए अपने सिर को तौलिये से ढकें। लगभग 5-10 मिनट तक भाप को अपनी पोर्स को खोलने दें। यह आपके फेस के टॉक्सिंस को दूर करने में हेल्प करता है और आपकी स्किन को गहरी सफाई के लिए तैयार करता है।

3. फेस मास्क लगाएं

Advertisment

ऐसे फेस मास्क का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप के लिए अच्छा हो और आपकी स्किन प्रॉब्लम के लिए सही हो। अपनी स्किन को डिटॉक्सीफाई करने, हाइड्रेट करने या ग्लोइंग बनाने के लिए मिट्टी, चारकोल या फलों के एंजाइम जैसे तत्वों वाले मास्क लगाएं।

4. स्किन टोन करें 

क्लीनिंग के बाद और अपना फेसवॉश लगाने से पहले, अपनी स्किन के पीएच लेवल को नॉर्मल करने और किसी भी टॉक्सिंस को दूर करने के लिए टोनर का उपयोग करें। गुलाब जल या विच हेज़ल जैसी हाइड्रेटिंग और अच्छी सामग्री वाले अल्कोहल-मुक्त टोनर चुनें।

Advertisment

5. सही फेसवॉश चुनें

एक अच्छा फेस वॉश चुनें जो आपकी स्किन टाइप के अनुरूप हो। ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश करें जो हाई कैमिकल्स और फ्रेगरेंस से मुक्त हों। ऑयली या मुँहासे वाली स्किन के लिए, सैलिसिलिक एसिड या टी ट्री ऑयल युक्त फेसवॉश लें। अगर आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है, तो हाइड्रेटिंग या क्रीमी क्लींजर चुनें।

6. गुनगुने पानी से धोएं

Advertisment

अपनी स्किन पर फेसवॉश से अच्छी तरह मसाज करने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। गर्म पानी का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह नेचुरल ऑयल हटा सकता है और ड्राइनेस पैदा कर सकता है।

7. थपथपाकर सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं 

अपने चेहरे को एक साफ तौलिये से धीरे से थपथपाकर सुखाएं। जब आपकी स्किन थोड़ी नम रह जाए तो नमी बनाए रखने और अपनी स्किन को पोषण देने के लिए अपनी स्किन टाइप के लिए अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

ग्लोइंग Increase Glow Glow फेसवॉश
Advertisment