Advertisment

Healthy Food: प्रोटीन से भरपूर हेल्दी डायट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

अपने प्रोटीन डाइट में शामिल करें कुछ ऐसे सुपर फूड जिनमें प्रोटीन फाइबर्स, विटामिन, जिंक, मैग्नीशियम आदि महत्वपूर्ण तत्व से भरपूर हों। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रोटीन रिच सुपर फूड।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Super food.png

प्रोटीन रिच हेल्थी डायट में इन्क्लूड करें यह सुपरफूड्स ( Image Credit : File Image )

Protein Rich Super Foods For Healthy Lifestyle: अच्छी लाइफस्टाइल के लिए हम कितना कुछ करते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा भोजन और एक्सरसाइज दोनों ही जरूरी होता है पर शरीर में प्रोटीन और फाइबर्स की कमी फिर भी हो जाती है। ऐसे में उन सुपर फूड्स को अपने प्रोटीन डाइट में शामिल करें जो कि प्रोटीन फाइबर्स, विटामिन, जिंक, मैग्नीशियम आदि महत्वपूर्ण तत्व से भरपूर हों। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रोटीन रिच सुपर फूड के बारे में।

Advertisment

प्रोटीन से भरपूर हेल्दी डायट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

1. सीड्स और नट्स 

प्रोटीन, मैग्नीशियम और कैल्सियम को पाने के लिए यह सबसे कारगर फूड होता है। ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और नट्स में ऐसे प्रोटीन और फाइबर्स होते हैं जो कि हमें मजबूत बनाते हैं और हमें दिन भर के लिए आवश्यक प्रोटीन देते हैं।

Advertisment

2. फ्रूट्स 

फ्रूट्स में बहुत से फाइबर्स और प्रोटीन पाए जाते हैं जो कि डाइट में शामिल करने बहुत आवश्यक है। फ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जैसे कि एप्पल जो कि हमारे शरीर को क्लीन करने काम करते हैं। फूड्स बॉडी को हाइड्रेट भी करते हैं।

3. हरी-सब्जियां 

Advertisment

हरी सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, पालक, बींस आदि में बहुत से फाइबर्स, जिंक और आयरन पाया जाता है। जो कि शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है। यह हमारे हड्डियों की मजबूती देता है और मांसपेशियों के लिए भी बहुत आवश्यक होता है।

4. अलग-अलग प्रकार की दाल

दाल प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स होता है डाइट में इसे इंक्लूड करने से हमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिलता है। बहुत प्रकार की दाल जैसे अरहर, उड़द और राजमा आदि जो कि स्वाद में भी अच्छी होती हैं और साथ ही सेहतमंद भी होती हैं। 

Advertisment

5. सोयाबीन और मूंगफली 

सोयाबीन और मूंगफली प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है। इससे बॉडी में प्रोटीन की पूर्ति होती है। सोयाबीन और पीनट से बहुत सी डिशेज बनाई जा सकती हैं जो कि अपने डाइट में शामिल की जा सकती है। जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी होता है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

healthy diet Healthy Superfood
Advertisment