Know Your Body: योनि में खुजली और जलन के असली कारण

योनि में खुजली और जलन एक सामान्य बात है लेकिन इससे असहज अनुभव हो सकता है। आइए जानते हैं इसके संभावित कारण और कब आपको इस समस्या को लेकर डॉक्टर से मिलना चाहिए।

author-image
Udisha Mandal
New Update
Real Causes Of Vaginal Itching And Burning

Photograph: (freepik)

Real Causes Of Vaginal Itching And Burning: महिलाओं में योनि से जुड़ी समस्याएं आम होती हैं, लेकिन अकसर कुछ महिलाएं शर्म या जानकारी की कमी के कारण इन्हें नजर अंदाज कर देती हैं। योनि में खुजली और जलन एक सामान्य बात है लेकिन इससे असहज अनुभव हो सकता है, जो कभी-कभी मामूली कारणों से भी जाता है, तो कभी किसी गंभीर संक्रमण या मेडिकल स्थिति का संकेत भी हो सकता है। अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो इसे नजर अंदाज करना ठीक नहीं होता। आइए जानते हैं इसके संभावित कारण और कब आपको इस समस्या को लेकर डॉक्टर से मिलना चाहिए।

योनि में खुजली और जलन के असली कारण

1. योनि में खुजली और जलन के प्रमुख कारण

1. यीस्ट इंफेक्शन 

Advertisment

महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन होना आम बात है और यह एक आम फंगल संक्रमण है जो कैंडिडा नामक फंगस से होता है। यह महिलाओं में अधिकतर होने वाला इंफेक्शन है। 

इसके लक्षण- इस इंफेक्शन में महिलाओं को खुजली, सफेद गाढ़ा डिस्चार्ज (दही जैसा), जलन, और सूजन जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

2. बैक्टीरियल वैजिनोसिस 

यह इंफेक्शन तब होता है जब योनि में बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है। यह एक सामान्य बात है और अकसर ये महिलाओं में असुविधाजनक लक्षण पैदा कर सकती है।

Advertisment

इसके लक्षण- इस इंफेक्शन में महिलाओं को हल्की खुजली, दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज  और जलन जैसी परेशानी होती है।

3. यौन संक्रमित रोग होना

यह यौन संक्रमित रोग से होने वाले इंफेक्शन हैं जिसमें क्लैमाइडिया, गोनोरिया, ट्रिकोमोनास जैसी बीमारियां हो सकती है और यह योनि में जलन, खुजली और डिस्चार्ज का कारण बन सकती हैं।

इसके लक्षण- इस इंफेक्शन में योनि से असामान्य डिस्चार्ज होना, दर्द, खुजली और पेशाब के दौरान जलन होता है।

4. साबुन या केमिकल्स से एलर्जी होना

Advertisment

कभी-कभी इंफेक्शन के मुख्य कारण सुगंधित साबुन, बॉडी वॉश, पाउडर या टाइट अंडरवियर भी होता है इससे एलर्जी या रिएक्शन भी हो सकता है।

इसके लक्षण- इस इंफेक्शन के लक्षण हैं, स्किन में जलन, रैश, लालिमा और खुजली होना।

5. हार्मोनल बदलाव होना

शरीर में जब हार्मोनल बदलाव होता है तो एस्ट्रोजन का स्तर कम होने लगता है और इस कारण योनि की स्किन पतली और सूखी हो जाती है।

इसके लक्षण- इस बदलाव के कारण योनि में जलन और खुजली हो सकती हैं।

6. स्वच्छता की कमी या अधिक सफाई करना

Advertisment

योनि को बहुत ज्यादा वॉश करना या उसकी अंदरूनी सफाई या डाउचिंग करना ये योनि के pH को बिगाड़ सकता है। यह संक्रमण को रोकने या उसका इलाज करने के लिए किया जाता है।

एसके लक्षण- इससे योनि में खुजली जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।

7. त्वचा संबंधी रोग होना

कभी-कभी योनि की सही देखभाल न करने से एक्जिमा, सोरायसिस या डर्मेटाइटिस जैसी त्वचा संबंधी रोग हो सकती है। 

इसके लक्षण-  ये योनि के आसपास खुजली का कारण बन सकती हैं।

2. क्या करें जब योनि में खुजली और जलन हो?

योनि को साफ करने के लिए हल्के और बिना सुगंध वाले साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।

हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनें और टाइट कपड़ों से बचें।

अगर आपको योनि में खुजली या जलन ज्यादा हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Advertisment

योनि के लिए किसी भी क्रीम या मेडिसिन का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह से लें।

अगर आपको सेक्स के बाद जलन हो रही हो तो लुब्रिकेंट का प्रयोग कर सकते हैं।

3. डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

जब आपको योनि में खुजली के साथ बदबूदार या रंगीन डिस्चार्ज हो।

अगर आपको पेशाब करते वक्त तेज जलन हो।

अगर योनि में लगातार दर्द, सूजन या लालिमा बनी रहें तब।

अगर आपको योनि में बार-बार खुजली हो रही है और कोई भी घरेलू उपाय काम ना आ रहें हों।

Causes Of Vaginal Itching Burning