Advertisment

Losing sexual desire: जानिए क्यों महिलाएं अधिकतर खोती हैं अपना सेक्सुअल डिजायर

एक हेल्थी रिलेशनशिप में स्पार्क होना काफी जरुरी है लेकिन कितने ही बार रिलेशनशिप में स्पार्क ख़तम होजाता है और कई बार महिलाओं का सेक्सुअल ड्राइव भी जिससे एक रिश्ता काफी प्रभवित होता है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
loosing sexual desire .png

(image credit : womenlog)

Losing sexual desire: एक हेल्थी रिलेशनशिप में स्पार्क होना काफी जरुरी है लेकिन कितने ही बार रिलेशनशिप में स्पार्क ख़तम होजाता है और कई बार महिलाओं का सेक्सुअल ड्राइव भी जिससे एक रिश्ता काफी प्रभवित होता है। पुरुषों के मुकाबले एक महिला में सेक्सुअल डिजायर कम होने के ज्यादा चान्सेस है। लेकिन आखिर क्या वजह हो सकती है जिससे महिलाएं अपना सेक्सुअल डिजायर जल्दी खो देती है? आइए हम आपको बताते हैं। 

Advertisment

इन वजहों से एक महिला खोती है उनका सेक्सुअल डिजायर 

1. मानसिक स्थिति 

आप जिस तरह से सोच रहें है, महसूस कर रहें है वो आपके लिए काफी जरुरी है कई बार जब आपकी मानसिक स्थिति सही नहीं होती ये आपके शारीरिक स्थिति को भी प्रभावित करती है। अगर कोई महिला बहुत ज्यादा तनाव, स्ट्रेस एंग्जायटी या डिप्रेशन से गुजर रहीं है तो ये उसके सेक्स करने की इच्छा को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। पहले की कोई घटना या ओवेर्थिन्किंग से भी सेक्सुअल डिजायर खतम होजाती है।   

Advertisment

2. रिलेशनशिप इशू 

आपका अपने पार्टनर से इमोशनल कनेक्शन आपके फिजिकल रिलेशनशिप पर गहरा प्रभाव डालता है। अगर आपके रिश्तें में कोई तनाव है या आपकी आपस में बनती नहीं, आप दोनों एक दुसरें से लड़ते रहते है तो जाहिर सी बात है ये सभी चीजें आपके फिजिकल रिलेशनशिप को प्रभावित करेगी। रिश्तें में ये अड़चन के कारण भी एक महिला अपना सेक्सुअल डिजायर खो सकती है।    

3. हेल्थ इशू 

Advertisment

अगर एक महिला कोई भी बीमारी से ग्रसित है तो ये मुमकिन है कि उसके कारण उसे सेक्स करने की इच्छा बिलकुल नहीं होती होगी। अगर किसी महिला का कोई सर्जरी भी हुआ है तो उससे भी सेक्सुअल ड्राइव इफ़ेक्ट होती है, कई बार महिला को उसके डिलीवरी के बाद सेक्स करने की इच्छा नहीं होती। जो भी महिला किसी हाई डोस मेडिसिन पर है तभी ये उनके सेक्स न करने का कारण बन सकती है।    

4. मेनोपॉज   

जब किसी महिला का मेनोपॉज आता है तब उसके शरीर में टेस्टोरॉन और एंड्रोजन कम रिलीज होता है। जिससे उनकी सेक्स करने की इच्छा काफी प्रभावित होती है। वजाइना की ड्राईनेस और कम लिबिडो एक महिला के सेक्सुअल डिजायर को कम कर देता है। ऐसे वक्त पर आप अपने पार्टनर से बात कर साथ में इस इशू को सोल्व करें। 

Advertisment

5. नशीले पदार्थ या हैवी ड्रग 

अगर कोई महिला ज्यादा मात्रा में कोई भी नशीले पदार्थ का सेवन करती है तभी इससे उनकी सेक्सुअल डिजायर कम होजाती है। कोई भी ड्रग लेने से ये सेक्स द्वारा आने वाले ओर्गास्म को कम करती है जोकि सेक्स ड्राइव पर इफ़ेक्ट डालती है।

Losing sexual desire
Advertisment