Disadvantages Of Tampon: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ब्लीडिंग होती है जिस वजह से उन्हें कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ब्लीडिंग को रोकने और हाइजिन बनाएं रखने के लिए महिलाएं पैड्स का यूज करती हैं और आज के समय में पैड्स की जगह यूज करने के लिए कई और प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं उन्हीं में से एक है टैम्पोन जिसका कई महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। इससे हाइजिन रखने और ब्लीडिंग सोखने में मदद मिलती है और वही आगर इसका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाएं तो कई नुकसान भी हो सकते हैं आइए जानें।
टैम्पोन का गलत इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ये नुकसान
इन्फेक्शन का खतरा
टैम्पोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से योनि में बैक्टीरिया की वृद्धि हो सकती है, जो स्त्री के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। यह संक्रमण कई तरह के हो सकते हैं, जैसे कि योनि संक्रमण और पेशाब में संक्रमण आदि। इन संक्रमणों के लक्षण में खुजली, दर्द, और सोराइसिस जैसे समस्याएं शामिल हो सकती हैं। टैम्पोन को हर 4-6 घंटे में बदलना चाहिए, और इसे नियमित बदलने के साथ ही अच्छी हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए।
दर्द और जलन
टैम्पोन के इस्तेमाल से योनि में दर्द और जलन की समस्या होना संभव है, खासकर जब किसी महिला ने पहली बार टैम्पोन का उपयोग किया हो। यह इसलिए हो सकता है क्योंकि टैम्पोन को सही तरीके से प्रयोग करना और सही स्थिति में स्थापित करना मुश्किल हो सकता है। अगर किसी महिला को टैम्पोन डालने या निकालने में दर्द या जलन का अनुभव होता है, तो वह इसे बाहर निकाल देना चाहिए।
ब्लीडिंग बढ़ने का खतरा
किसी महिला ने बहुत लंबे समय तक एक ही टैम्पोन का इस्तेमाल किया है, तो उसमें ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है। को लंबे समय तक योनि में रहने देने से नुकसान हो सकता है, जिससे ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है और वेजाइनल डिस्चार्ज ज्यादा भी हो सकता है।
टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम
टैम्पोन का इस्तेमाल करने से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम की संभावना होती है, जो एक गंभीर स्थिति हो सकती है। यह अवस्था बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण हो सकती है, जो टैम्पोन के अधिक समय तक प्रयोग करने या टैम्पोन को सही तरीके से न यूज करने की वजह से होती है।
स्ट्रिंग की समस्या
टैम्पोन में एक स्ट्रिंग होती है जिससे टैम्पोन को बाहर की तरफ खींचते हैं और अगर गलती से ये खींच जाए तो टैम्पोन बाहर निकल सकता है या फिर स्ट्रिंग टूट सकती हैं। जिससे आप टैम्पोन को बाहर नही निकल पाएंगे और बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।