Things To Know About Your Nipples: निप्पल्स एक बहुत ही छोटा बॉडी पार्ट होता है हमारे शरीर में जिसकी एहमियत लड़कों में तो नहीं पर महिलाओं में काफी प्रकार की होतीं हैं। महिलाओं के लिए यह उनके सेक्स लाइफ में भी ज़रूरी होता है और उनके बच्चों को पोषण देने को भी। निप्पल्स के बारे में कईं सारे बातें हैं जो हमें नहीं पता। आइये इस ब्लॉग में पढ़े ऐसे ही कुछ बातें जो हमें अपने निप्पल्स के बारे में पता होनी चाहिए।
अपने Nipples के बारें में ज़रूर जानें यह कुछ बातें
1. कईं प्रकार के निप्पल्स होते हैं
निप्पल्स 8 प्रकार के होते हैं और ज़रूरी नहीं है की दोनों तरफ के निप्पल्स एक ही किस्म के हो लेकिन यह होना बिलकुल ही नॉर्मल और सामान्य बात है।
2. निप्पल और एरिओला अलग अलग रंग के हो सकते हैं
हमारे ब्रैस्ट के बीच में निप्पल के आस पास जो डार्क कलर का सर्किल होता है, उसे एरिओला कहते हैं और अलग अलग इंसान में इसके और निप्पल्स के कलर अलग हो सकते हैं। यह आपके स्किन टोन पर निर्भर करता है।
3. निप्पल हेयर नॉर्मल हैं
निप्पल पर छोटे बालों की ग्रोथ होना नार्मल है। यह कोई शर्माने की बात नहीं है। आप उसे खुदसे प्लक करके निकाल सकते हो।
4. इनवर्टेड निप्पल्स हार्मफुल नहीं है
अगर आपके निप्पल इनवर्टेड हैं तो इसमें कोई डरने की बात नहीं है। अक्सर प्रेगनेंसी और ब्रैस्ट फिडिंग के बाद वो खुद नॉर्मल हो जातें हैं और आपके ब्रैस्ट फीडिंग प्रोसेस के बीच नहीं आते।
5. निप्पल में पीरियड्स से पहले हल्का दर्द होना नॉर्मल है
अक्सर महिलाओं के पीरियड्स से पहले उनके निप्पल्स सोर और सेंसिटिव हो जाते हैं। यह PMS के लक्षणों में से एक है।
6. निप्पल्स क्रैक भी हो सकते हैं
निप्पल्स टाइट कपड़ो और हवा ना लगने से क्रैक भी हो सकते हैं।
7. ज़्यादतर महिलों में निप्पल्स एक एरोजेनस ज़ोन है
महिलाओं के निप्पल्स में कईं नर्व एंड्स होते हैं इसलिए यह उनके लिए सेक्सुअली अरॉसल हो सकता है।
8. निप्पल्स के आस पास छोटे बम्प्स नॉर्मल हैं
निप्पल के आस पास के छोटे बम्प्स आपके निप्पल्स को लुब्रिकेट करता है और उसे मॉइस्ट और कम्फर्टेबले रखता है।