Blowjob के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

सेक्स को सभी अलग-अलग तरीकों से एंजॉय करते हैं। इसे करने का कोई भी एक सही तरीका नहीं है। आपके लिए जो काम करता है, वही आपके लिए सबसे बढ़िया तरीका बन जाता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Oral Sex

Image Credit: Freepik

Tips That Should Keep In Mind For Blowjob: सेक्स को सभी अलग-अलग तरीकों से एंजॉय करते हैं। इसे करने का कोई भी एक सही तरीका नहीं है। आपके लिए जो काम करता है, वही आपके लिए सबसे बढ़िया तरीका बन जाता है। ऐसे ही सेक्स करने का एक तरीका ब्लो जॉब है जिसे हम Fellatio भी कहते हैं जो ओरल सेक्स का एक प्रकार है। यह सुनने में और देखने में अटपटा लग सकता है लेकिन बहुत सारे लोग इसे इंजॉय करते हैं और ऑर्गेज्म तक पहुंचते हैं।

ओरल सेक्स के अलग-अलग तरीके 

Advertisment
  • Fellatio-  एक महिला जब होंठ या फिर दांतों की मदद से पेनिस को स्टिम्युलेट करती है। 
  • Cunnilingus- इसमें Vulva के आसपास Sulking या Licking की जाती है जिससे वजाइना स्टिम्युलेट होता है।
  • Anilingus-जब होंठो या फिर मुंह की मदद एनस को स्टिम्युलेट किया जाता है।

Blowjob के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Consent

आपको कंसेंट को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। यह आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आप पार्टनर को सुरक्षित फील करवा सकें। इसके साथ ही अगर आप पार्टनर को पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं और आपके बीच में कंफर्टेबल माहौल भी है तब भी आपको  कंसेंट लेनी बहुत जरूरी है। आप हर स्टेप और एक्टिविटी से पहले उनसे सहमति ले ताकि उनकी गरिमा को ठेस न पहुंचे। जब आप एक्टिविटी के बीच में हो तब भी आप बार-बार उनसे पूछते रहें। इससे आपके बीच में जो बॉन्ड और ट्रस्ट बनता है, उसके जैसी कोई भी चीज नहीं होती है।

Comfort

ब्लोजॉब में कंफर्ट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है तब ही आप अच्छे से इस प्रक्रिया को इंजॉय कर पाएंगे। इस प्रक्रिया के दौरान बहुत सारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है जैसे पीठ दर्द होने लग जाती है तो ऐसे में आपके पार्टनर के कंफर्ट का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप और आपका पार्टनर दोनों ही एक ऐसी पोजीशन में है जिसमें आप इस प्रक्रिया को एंजॉय कर सकते हैं।

Lubricants

Advertisment

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है ताकि आपको किसी तरीके की फ्रिक्शन का सामना न करना पड़े। इससे आपका प्लेजर भी बढ़ सकता है। ऐसे में आपको वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इन्हें निगल भी लेते हैं तो इनका ज्यादा नुकसान नहीं होता है। इसके साथ ही यह वजाइना का पीएच लेवल मेंटेन करने में भी हेल्प करते हैं।

Start with Foreplay

फोरप्ले एक ऐसी एक्टिविटी है जिससे आपके बीच में जो औकवार्डनेस है या फिर आप अनकंफरटेबल है तो उसे दूर कर सकते हैं। आप जब शुरुआत किसिंग या फिर कडलिंग से करते हैं तो इससे आपके बीच में जो शर्म होती है वो खत्म हो जाती है। आप एक दूसरे के बारे में जानना शुरू कर देते हैं। इसलिए आपको सेक्सुअल एक्टिविटीज से पहले फोरप्ले शुरू कर देना चाहिए क्योंकि कई बार इस एक्टिविटी के लिए पार्टनर के अंदर डर होता है और उसे खत्म करने में फोरप्ले आपके लिए मददगार हो सकता है।

FAQs About Oral Sex oral oral-anal sex