Advertisment

क्या योनि के लिए सेफ है Vaginal shampoo का इस्तेमाल?

हैल्थ: वजाइनल हाइजीन को बनाए रखने के लिए वजाइनल शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे बनाने में कई केमिकल्स का यूज़ किया जाता है, जो हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर योनि को संक्रमण से बचाता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
vaginal shampoo

(Credit Image- Healthshots)

Vaginal Shampoo For Vagina: महिलाओं के शरीर का सबसे संवेदनशील त्वचा वजाइना होता है। जिसे खास देखभाल की ज़रूरत होती है, क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही इन्फेक्शन का कारण बन सकती है, इसलिए वजाइनल हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। वजाइनल हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए आजकल कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कई मामले में लाभदायक के साथ-साथ हानिकारक भी साबित होते हैं। वैसे ही वजाइनल हाइजीन को बनाए रखने के लिए वजाइनल शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे बनाने में कई केमिकल्स का यूज़ किया जाता है, जो हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर योनि को संक्रमण से बचाता है, लेकिन क्या सेल्फ क्लींजिंग अंग के लिए वजाइनल शैंपू का इस्तेमाल सही है?

Advertisment

क्या है वजाइनल शैंपू?

यह एक हाइजीन प्रोडक्ट्स है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपने इंटिमेट एरिया को स्वच्छ बनाए रखने के लिए करती हैं। इसको इस तरह से तैयार किया गया है ताकि वजाइना का पीएच संतुलन हमेशा बना रहें। हालांकि वजाइनल शैंपू का यूज़ करते वक़्त काफी सावधानी बरतनी होती है। आप इसे वल्वा (मतलब जननांगों का ऊपरी हिस्सा) को धो सकती है, लेकिन योनि को नहीं क्योंकि इसमें कई अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जिसे धोना नहीं चाहिए।

क्या इसका इस्तेमाल सही है?

Advertisment

वजाइना खुद एक सेल्फ क्लीनिंग अंग है, जिसे साफ करने की जरूरत नहीं होती है। हां लेकिन इसका इस्तेमाल आप वजाइनल कनाल के ऊपर से ही करें तो बेहतर होगा, लेकिन अगर आप कोई भी प्रोडक्ट्स यानी वजाइनल शैंपू या साबुन ही क्यों ना हो इसे यदि आप अंदर इंसर्ट करती है, तो यह योनि संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है। साथ ही यदि आप इसे नियमित रूप से यूज़ करती है, तो इससे वजाइनल त्वचा में एलर्जी हो सकती है इसलिए आपको इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए। आमतौर पर यह तब सही माना जाता है, जब आपको इसकी जरूरत महसूस हो तब आप अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

वजाइनल शैंपू का साइड इफैक्ट्स 

•    इसके नियमित इस्तेमाल से इचिंग, ड्राइनेस, इरिटेशन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

•    यह योनि के बैक्टीरिया के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ देता है, जिससे संक्रमण या सूजन हो सकती है।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vaginal Area Vaginal Health Healthy Vagina वजाइना Clean Your Vagina
Advertisment