What Causes Black Blood During Periods? पीरियड्स के दौरान आमतौर पर महिलाओं में ऐंठन, नॉजिया, ब्लोटिंग और ब्लड रंग में परिवर्तन देखने को मिलते हैं। ये ब्लड रंग कई तरह के होते हैं। कभी लाल तो, कभी ब्लैक। इससे महिलाओं को हर महीने गुजरना पड़ता है। इस दौरान वजाइना के माध्यम से ब्लड और टिशूज का डिस्चार्ज होता है। ब्लड के रंग, बनावट और फ्लो महिलाओं की प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ जानकारी देते हैं। हालांकि पीरियड्स में लाल रंग का रक्त प्रवाह उतने हानिकारक नहीं होते, जितने ब्लैक ब्लड।
पीरियड्स में ब्लैक ब्लड के आने का कारण
1. संक्रमण के कारण
ब्लैक ब्लड के आने के पीछे कई बार पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज या योनि संक्रमण रोग जिम्मेदार होते हैं। समय रहते इसका इलाज करा लेना बेहतर होता है, क्योंकि इससे सर्विक्स और यूट्रस संक्रमण के चपेट में धीरे-धीरे आने लगते हैं। जिस कारण ब्लैक या डार्क ब्राउन ब्लड पीरियड्स में योनि से आने शुरु हो जाते हैं।
2. सर्वाइकल कैंसर
आमतौर पर पीरियड्स या सेक्स के बाद ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज होना सर्वाइकल कैंसर के खतरे का संकेत होता है। यह तब होता है, जब यूट्रस के निचले हिस्से में सेल्स की अबनॉर्मल ग्रोथ होने लगती है। इसके कारण कई बार आपको पेल्विक पेन और थकान का भी सामना करना पड़ता है।
3. योनि में किसी चीज की मौजूदगी
कई बार ब्लैक ब्लड योनि में किसी चीज की मौजूदगी के कारण भी आते हैं। गर्भनिरोधक उपकरण, टैम्पोन के इस्तेमाल से कई बार योनि संक्रमित हो जाती है। जिसकी वजह से पीरियड्स में ब्लैक ब्लड का डिस्चार्ज होने लगता है।
4. पीरियड्स की शुरुआत
यह समस्या पहले पीरियड्स और मेनोपॉज के दौरान भी देखने को मिलता है, क्योंकि उस दौरान ब्लड फ्लो कम हो जाता है। जिस कारण गर्भाशय में मौजूद ब्लड को निकलने में अधिक समय लगता है। जिस कारण कई बार पीरियड में ब्लड का रंग ब्लैक हो जाता है।
पीरियड्स में ब्लैक ब्लड से बचने का उपाय
कई बार आपको अपने पीरियड्स में सामान्य या अधिक ब्लीडिंग हो सकती है, लेकिन ब्लीडिंग के दौरान खून के रंग में बदलाव दिखे या उससे बदबू या वजाइना में खुजली होने लगे तो आपको तुरंत किसी चिकित्सक विशेषज्ञ से जाकर सलाह लेनी चाहिए। हालांकि यह आमतौर पर कोई चिंता का विषय नहीं होता, लेकिन जब सामान्य सीमा के बाहर ब्लैक ब्लडिंग होने लगे तो यह अनियमित माना जा सकता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।