What Is Chocolate Cyst? महिलाओं के जीवन में मासिक धर्म का अनियमित रहना अस्वस्थ रहने की ओर संकेत देता है। आजकल कई सारे कारणों के कारण उनके शारीरिक स्वास्थ्य में दिक्कतें आने लगी हैं। कई महिलाओं में आजकल सिस्ट की समस्या काफी देखने को मिलती है। हालांकि कई तरह के सिस्ट होते हैं उनमें से एक है चॉकलेट सिस्ट। अक्सर महिलाएं अपनी मासिक धर्म को लेकर बातें छुपाती हैं। जिस कारण समस्या रहते हुए समय से उनका इलाज नहीं हो पाता और यह आगे चलकर बड़ी समस्या बन जाती है।
क्या है चॉकलेट सिस्ट?
एंडोमेट्रियोसिस की समस्या महिलाओं में जब तीसरे स्टेज तक पहुंच जाती है, तब यह चॉकलेट सिस्ट का रूप ले लेती है। बता दें कि एंडोमेट्रियोसिस की ग्रोथ सही तौर पर नहीं हो पाने के कारण पीरियड्स का खून ओवरीज में प्रवेश कर जाता है। अब यही ब्लड जब शरीर से पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाता तो यह इंटिमेट पार्ट से चिपक के रह जाता है, जिस कारण चॉकलेट सिस्ट होता है। चॉकलेट सिस्ट एक या दोनों ओवरीज में हो सकते हैं। इसकी साइज 2 से 20 सेमी तक रहती है। इसकी वजह से अंडाशय में कम अंडे बनने लगते हैं और इसके प्रभाव से महिलाएं काफी दर्द से गुजरती हैं और इनका मैरिड लाइफ भी काफी हद तक प्रभावित हो जाता है।
चॉकलेट सिस्ट के लक्षण
- चॉकलेट सिस्ट का प्राथमिक लक्षण दर्दनाक महावारी है। इससे पीरियड्स के दौरान महिलाओं को बहुत गंभीर दर्द होता है। यहां तक कि उन्हें दर्द निवारक दवाई भी लेनी पड़ जाती है।
- इससे ग्रसित कई महिलाओं में देखा गया है कि मासिक चक्र के दौरान उन्हें हार्मोनल उत्तर चढ़ाव होता है, जिससे माइग्रेन की दिक्कत आने लगती हैं।
- पीरियड्स के दौरान महिलाओं में अत्यधिक रक्तस्राव शुरु होने लगते हैं।
- अक्सर इससे ग्रसित महिलाओं को सेक्स करते समय काफी दर्द से गुजरना पड़ता है।
चॉकलेट सिस्ट के कारण
- यह एंडोमेट्रियोसिस के कारण होता है। जब अंडाशय में एंडोमेट्रियल बढ़ जाता है, तब इससे होने वाले सूजन, पुराने रक्त से भरे सिस्ट इसका कारण बनते हैं।
- हार्मोनल विकार का कारण भी इसके विकास में योगदान करते हैं।
- अनुवांशिक प्रवृत्ति और पर्यावरण प्रभाव भी इसके बनने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इससे बचने के उपाय
चॉकलेट सिस्ट से ग्रसित महिला का इलाज उम्र, लक्षण आदि कई चीजों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। समस्या को शुरुआत में ही पहचान ली जाएं तो दवा से इसका उपचार हो सकता है लेकिन सिस्ट अगर वहीं बड़े हो तब सर्जरी की जरूरत पड़ती है। हालांकि ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले किसी चिकित्सक विशेषज्ञ से मिलकर अपनी परेशानी से जुड़ी निदान का सुझाव लें तो बेहतर होगा।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।