Female Pattern Baldness: महिलाओं में तेजी से झड़ते बालों का कारण
हर किसी को मजबूत, घने, काले और लंबे बाल पसंद होते हैं। लेकिन अगर आपके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं तो उनको पोषण देने के लिए आपका खान-पान, दैनिक दिनचर्या और बालों पर यूज करने वाले प्रोडक्ट अच्छे होने चाहिए। इन सबके अलावा भी बाल झड़ने के और कारण हो सकते हैं उनमें से एक कारण है फीमेल पेटर्न बाल्डनेस।
सर पर गंजापन दिखने के कारण
Mahilao me ganjepan ka karan: एक दिन में अगर आपके 50 से 100 बाल झड़ते हैं तो यह सामान्य माना जाता है क्योंकि इन बालों की जगह पर नए बाल उगते हैं। लेकिन अगर इतने बाल या इससे अधिक बाल झड़ रहे हैं और नए बाल नहीं आ रहे हैं, इस कारण सर पर गंजापन दिखने लगता है। महिलाओं में इस गंजेपन को ही फीमेल पेटर्न बाल्डनेस कहा जाता है।
क्या है फीमेल पेटर्न बाल्डनेस?
जब महिलाओं में अधिक बाल झड़ते हैं और उनकी जगह पर नए बाल नहीं आते हैं तो उनकी स्कैल्प गंजी दिखने लगती है। बाल झड़ने की समस्या पुरुषों में भी होती है लेकिन यह समस्या पुरुषों में उनकी हेयरलाइन को कम करती है। वही यह समस्या महिलाओं की हेयर थिनिंग को ज्यादा करती है। जिस कारण यह उनके बालों की वॉल्यूम को कम कर देती है और स्कैल्प गंजी दिखने लगती है। फीमेल पेटर्न बाल्डनेस की समस्या उम्र के साथ बढ़ती रहती है।
क्यों होता है फीमेल पैटर्न बाल्डनेस?
यह समस्या अधिकतर जेनेटिक होती है। अगर आपकी फैमिली या माता-पिता में यह समस्या है तो संभावना है कि आप में भी फीमेल पेटर्न बाल्डनेस देखा जा सकता है। उम्र के साथ-साथ यह समस्या बढ़ती रहती है। अधिकतर महिलाओं में यह समस्या मेनोपॉज के बाद देखी जा सकती है। हार्मोनल बदलाव होने के कारण भी फीमेल पेटर्न बाल्डनेस होता है।
फीमेल पेटर्न बाल्डनेस का इलाज
1. दवाइयां
अगर आप भी खुद में फीमेल पैटर्न बाल्डनेस के लक्षण महसूस कर रही है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करके इसे ठीक करने के लिए दवाइयां लेनी चाहिए।
2. लेजर ट्रीटमेंट
फीमेल पेटर्न बाल्डनेस को ठीक करने के लिए आप लेजर ट्रीटमेंट का भी सहारा ले सकती हैं। लेजर ट्रीटमेंट की मदद से आपके बाल दोबारा आने शुरू हो जाएंगे।
3. हेयर ट्रांसप्लांट
फीमेल पैटर्न बाल्डनेस को ठीक करने के लिए आप हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकती है। इस प्रक्रिया में डॉक्टर आपके सर के उस हिस्से से बाल हटाते हैं जहां पर बाल अधिक होते हैं और उन्हें बालों की कम वाली जगह पर लगा देते हैं।