Health Care: ब्रेन हेमरेज होने के आखिर क्या कारण हैं?

ब्रेन हेमरेज यानी मस्तिष्क में रक्तस्राव, एक बहुत ही गंभीर बिमारी है। आइए ब्रेन हैमरेज होने के प्रमुख कारणों को विस्तार से जानते हैं और कैसे इसके लक्षणों को पहचान कर समय रहते बचाव किया जा सकें।

author-image
Udisha Mandal
New Update
What Is The Reason Behind Brain Hemorrhage

Photograph: (freepik)

What Is The Reason Behind Brain Hemorrhage: ब्रेन हेमरेज यानी मस्तिष्क में रक्तस्राव, एक बहुत ही गंभीर बिमारी है जिसमें दिमाग की किसी नस के फट जाने के कारण मस्तिष्क के अंदर खून बहने लगता है। यह एक प्रकार का स्ट्रोक होता है, जिसे मेडिकल भाषा में Intracerebral Hemorrhage कहा जाता है। ब्रेन हेमरेज अचानक किसी को भी हो सकता है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं मिलता है तो यह जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है। आइए ब्रेन हैमरेज होने के प्रमुख कारणों को विस्तार से जानते हैं और कैसे इसके लक्षणों को पहचान कर समय रहते बचाव किया जा सकें।

Advertisment

ब्रेन हैमरेज होने के आखिर क्या कारण है 

1. हाई ब्लड प्रेशर होना

ब्रेन हैमरेज होने का सबसे बड़ा कारण लगातार हाई ब्लड प्रेशर है। जब ब्लड प्रेशर लंबे समय तक सामान्य से अधिक बना रहता है, तो यह मस्तिष्क के खून की नसों पर अधिक दबाव डालता है। इससे खून की नसें कमजोर होने के कारण फट सकती हैं, जिससे मस्तिष्क में रक्तस्राव हो जाता है। यह खासकर उन लोगों में अधिक देखा जाता है जो नियमित दवा नहीं लेते या हाई बीपी को नजरअंदाज कर देते हैं।

Advertisment

2. सिर में चोट लगना

कोई भी दुर्घटना, गिरना या किसी भारी वस्तु के लगने से सिर में गंभीर चोट हो सकती है, यह मस्तिष्क में ब्लीडिंग का कारण बनती है। युवाओं और बुजुर्गों में यह एक सामान्य कारण होता है। खासकर बुजुर्गों में सिर की मामूली चोट भी उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि उनकी नसें पहले के मुकाबले कमजोर हो जाती हैं।

3. ब्रेन एन्यूरिज्म होना 

Advertisment

दिमाग में एन्यूरिज्म होना एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें मस्तिष्क की कोई रक्त नली पतली होकर गुब्बारे की तरह फूल जाती है। यह कभी भी फट सकता है, जिससे खून मस्तिष्क में फैल जाता है। यह बिना किसी लक्षण के होता है जिससे स्थिति जानलेवा हो सकती है।

4. ड्रग्स और शराब का अत्यधिक सेवन करने से

कोकीन, ड्रग्स जैसी नशीली दवाओं का अधिक उपयोग आपके मस्तिष्क की नसों पर बुरा प्रभाव डालता है। यह नसों को सिकोड़ देता है और ब्लड प्रेशर को अचानक बढ़ा देता है, जिससे रक्त की नलियां फट सकती है। ज्यादा शराब पीने से भी लिवर और ब्लड वेसल्स कमजोर हो जाते हैं, जिसके कारण ब्रेन हैमरेज का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

Advertisment

5. खून पतला करने वाली दवाओं को लेना

खून को पतला करने वाली दवाएं शरीर में खून के थक्के बनने से रोकती हैं। इन दवाओं का अधिक और बिना डॉक्टर की सलाह से उपयोग करने पर मस्तिष्क में किसी भी छोटी नस के फटने से रक्त बहने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

6. ब्रेन ट्यूमर के कारण

Advertisment

कुछ मामलों में ब्रेन ट्यूमर के कारण मस्तिष्क की नसों के आसपास रक्त की नलियां कमजोर हो जाती हैं, और वह फट जाती है जिससे ब्लीडिंग हो सकता हैं। 

reason Brain ब्रेन ब्रेन ट्यूमर