Sexual Edging क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

सेक्सुअल एजिंग की बात की जाए तो इसमें सेक्सुअल स्टिमुलेशन और ऑर्गेज्म से पहुंचने से एकदम पहले रुक जाना शामिल है। आसान भाषा में समझा जाए तो इस तकनीक में आपको पार्टनर को ऑर्गेज्म तक लेकर जाने से पहले ही रुक जाना है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Female Orgasm

File Image

What You Need to Know About Sexual Edging: सेक्स एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आप जितना जानते हैं, उतना ही कम है। सेक्सुअल प्लेजर के लिए लोग बहुत तरीके ईस्तेमाल करते हैं और खुद को एक्सप्लोर करते हैं। जितना हम खुद के बारे में जानते हैं उतना ही हमें अपने बारे में पता चलता है कि हमारे लिए क्या काम करता है। आज हम ऐसी ही टेक्नीक के बारे में बात करेंगे जिसे सेक्सुअल एजिंग कहा जाता है और इससे ऑर्गेज्म की तीव्रता बढ़ जाती है। आईए इसके बारे में जानते हैं-

Sexual Edging क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Advertisment

सेक्सुअल एजिंग की बात की जाए तो इसमें सेक्सुअल स्टिमुलेशन और ऑर्गेज्म से पहुंचने से एकदम पहले रुक जाना शामिल है। आसान भाषा में समझा जाए तो इस तकनीक में आपको पार्टनर को ऑर्गेज्म तक लेकर जाने से पहले ही रुक जाना है। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराया जाता है जिस में तीव्र यौन अनुभव देखने को मिलता है। इसे आप पार्टनर के साथ या फिर अकेले कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि यह प्रक्रिया सबके लिए काम करें। अगर यह आपके लिए यह काम नहीं करती तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हर किसी को प्लेजर और संतुष्टि अलग-अलग तरीकों से मिल सकती है और उनके तरीके भी अलग हो सकते हैं।

अकेले कैसे कर सकते हैं

सबसे पहले आप अपने माइंड और बॉडी को रिलैक्स करें और खुद को स्पर्श करना शुरू करें। इससे आप धीरे-धीरे मास्टरबेशन की तरफ बढ़ जाएं और खुद को ऑर्गेज्म तक पहुंचाने की कोशिश करें। इस पूरी प्रक्रिया को एंजॉय करें और जब आप ऑर्गेज्म तक पहुंचने वाले हैं तो इससे पहले रुक जाएं और दोबारा से मास्टरबेशन करने से पहले 30 सेकंड तक रुकें और फिर इस प्रक्रिया को रिपीट करते रहे और आखिर में ऑर्गेज्म तक पहुंच जाएं।

ऐसा माना जाता है कि सेक्सुअल एजिंग के साथ महिलाओं को ऑर्गेज्म हासिल करने में आसानी होती है। वहीं पर अगर आप यह नहीं जानते हैं कि आपके लिए क्या काम करता है और आप किस तरीके से aroused होते हैं तो इससे आपको अवांछित परिणाम मिल सकते हैं।

Advertisment

इसके साथ ही एजिंग को लेकर बहुत सारी गलतफहमी हैं जैसे यह अच्छी नहीं होती है और इससे आपको सेक्स संबंधित समस्याएं जैसे ऑर्गेज्म में देरी और इरेक्शन होने में समस्या आदि हो सकती है लेकिन इसके कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

इससे आप यौन अनुभव को लंबे समय तक खींच सकते हैं और ज्यादा समय तक आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही premature ejaculation को रोक सकते हैं।

सेक्सुअल एजिंग के लिए ध्यान मे रखें कुछ बातें

  • सेक्सुअल एजिंग के लिए पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन करना बहुत जरूरी है ताकि आप उनके बारे में जान सकें और बाउंड्रीज के बारे में डिस्कस कर सकें।
  • इस प्रक्रिया की शुरुआत आपको धीरे ही करनी चाहिए। सबसे पहले आपको अपने माइंड और बॉडी को रिलैक्स करना चाहिए और धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए।
  • अगर आप पार्टनर के साथ इसे इंजॉय कर रहे हैं तो आपको उनके हर रिएक्शन और रिस्पांस के ऊपर ध्यान देना चाहिए और ऑब्जर्व करना चाहिए कि उन्हें कब क्या फील हो रहा है।
  • इस प्रक्रिया में ऑर्गेज्म से ज्यादा प्लेजर पर ध्यान देना चाहिए और खुद को एक्सप्लोर करते रहना चाहिए कि आपके लिए क्या काम कर रहा है और प्लेजर जोन्स एवं पॉइंट्स के बारे में पता होना चाहिए।
  • आपको अपने पार्टनर के साथ उन शब्दों का डिस्कस करना चाहिए जिनका इस्तेमाल आप सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान कर सकते हैं।
Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex active sex life Premature Ejaculation