Advertisment

Medical Exam: क्यों साल में एक बार मैमोग्राम कराने की सलाह दी जाती है?

मैमोग्राम एक ऐसा मेडिकल एग्जाम होता है ब्रैस्ट का जिससे अर्ली से अर्ली स्टेज में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट कराने के लिए करवाया जाता है। हर ऑन्कोलॉजिस्ट महिलाओं को 30-35 साल की उम्र के बाद साल में एक बार यह टेस्ट करने की सलाह ज़रूर देते हैं। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Breast Cancer(freepik)

(Image source: freepik)

Why Do Doctors Suggest Women To Get A Mammogram Done Once Ever Year: मैमोग्राम एक ऐसा मेडिकल एग्जाम होता है जिसमे ब्रैस्ट का x-रे किया जाता है, जिसे अर्ली से अर्ली स्टेज में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट कराने के लिए करवाया जाता है। हर ऑन्कोलॉजिस्ट महिलाओं को 30-35 साल की उम्र के बाद साल में एक बार यह टेस्ट करने की सलाह ज़रूर देते हैं। ब्रैस्ट कैंसर एक बहुत ही सामान्य तरह का कैंसर है जिसमे भारत के अकेले की महिलाओं में में 14% कैंसर ब्रैस्ट कैंसर होता है। आइये इस ब्लॉग में जाने क्यों डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स महिलाओं को हर साल में एक बार मैमोग्राम करनी की सलाह देते हैं।  

Advertisment

क्यों साल में एक बार मैमोग्राम करवाने की सलाह दी जाती है?

1. ब्रैस्ट कैंसर महिलाओं में बहुत ही कॉमन प्रकार का कैंसर है

हर 8 में से 1 महिला को ब्रैस्ट कैंसर हो जाता है। ऐसे में इसके लिए जागरूक रहना बहुत ज़रूरी होता है। 

Advertisment

2. उम्र बढ़ने पर ब्रैस्ट कैंसर होने के चान्सेस भी बढ़ते रहते हैं 

जैसे जैसे महिलाओं का उम्र बढ़ता है, उनमे ब्रैस्ट कैंसर होने के चान्सेस भी बढ़ते रहते हैं। 

3. ब्रैस्ट कैंसर जितनी जल्दी डिटेक्ट हो जाये, उतना जल्दी इलाज शुरू किया जा सकता है

Advertisment

यदि आप जल्दी से ही मैमोग्राम स्क्रीनिंग कराना शुरू कर देते हैं, तो अगर आपके ब्रैस्ट में किसी भी प्रकार का या छोटा सा छोटा ट्यूमर भी डिटेक्ट हो सकता है और जल्द से जल्द आप उसका इलाज करवा पाएंगे। 

4. पिछले साल का मैमोग्राम रिपोर्ट, इस साल के सिचुएशन को नहीं बता पायेगा 

हर साल यह स्क्रीनिंग कराना इसलिए ज़रूरी है की आप एक साल के रिपोर्ट पर अगले साल को नहीं निकाल सकते। अगर आप यह सोचते हैं की इस साल मेरे रिपोर्ट्स में अगर कुछ नहीं आया तो अगले साल भी नहीं आएगा, तो ऐसा नहीं है। हर साल इसका जांच करना बहुत ज़रूरी है।  

Advertisment

कभी कभी कुछ पुरुषों में भी ब्रैस्ट कैंसर होने की सम्भावना होती है अपने फॅमिली हिस्ट्री के कारण। ऐसे में उन्हें भी मैमोग्राम स्क्रीनिंग करवानी चाहिए हलाकि 100 में से सिर्फ 1 पुरुष को ब्रैस्ट कैंसर होने के चान्सेस होते हैं। 

Disclaimer"इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"

ब्रैस्ट कैंसर मैमोग्राम mammogram
Advertisment