Advertisment

महिलाओं में क्यों हो जाती हैं Bartholin Cyst? जानें कारण और उपचार

हैल्थ: बार्थोलिन ग्रंथि में सिस्ट का निर्माण तब होता है, जब ग्रंथियों के रास्ते में रुकावट आ जाती है। जिस कारण तरल पदार्थ अंदर इकट्ठा होकर सिस्ट का निर्माण करती है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Home Remedies To Soothe Vaginal Itching

( Credit Image: File Image)

Why Do Women Get Bartholin Cyst? महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होती हैं। उन्हीं में से एक है- बार्थोलिन सिस्ट। जो महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। यह किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकता है, लेकिन यह ज्यादातर प्रजनन उम्र की महिलाओं में देखने को मिलती है, क्योंकि वजाइना के पास स्थित बार्थोलिन ग्रंथि लुब्रिकेंट का काम करती है, जो यौन संबंध के दौरान योनि को चिकना बनाने में सहायता प्रदान करती है। बार्थोलिन ग्रंथि में सिस्ट का निर्माण तब होता है, जब ग्रंथियों के रास्ते में रुकावट आ जाती है। जिस कारण तरल पदार्थ अंदर इकट्ठा होकर सिस्ट का निर्माण करती है। हालांकि, ये सिस्ट छोटी और दर्दरहित होती है। जो असुविधा का कारण नहीं बनती, लेकिन कई बार इसका आकार बढ़ जाने से या पक जाने से इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है, जो दर्द का कारण बन जाता है।

Advertisment

बार्थोलिन सिस्ट का कारण

  • हाइजीन में कमी बरतने से भी बार्थोलिन सिस्ट का जोखिम बढ़ जाता है, क्योंकि यदि आप गीले कपड़े में ज्यादा देर तक रहती हैं, तो उसे जननांग में संक्रमण पनपने लगता है। जिससे वजाइना में खुजली, जलन व दर्द की समस्या बन जाती है, जो धीरे-धीरे वजाइना में सिस्ट का निर्माण करने लगता है। 
  • महिलाओं में अक्सर हार्मोनल बदलाव होते रहते हैं। जिस कारण वजाइनल डिस्चार्ज भी होता है और जब अत्यधिक वजाइनल डिस्चार्ज होने लगें, तो यह बाद में बार्थोलिन सिस्ट का निर्माण करता है, क्योंकि यह बार्थोलिन ग्रंथि को प्रभावित कर देता है।
  • हाइजीन को मेंटेन करने के लिए अक्सर महिलाएं प्यूबिक हेयर को रिमूव करती है, लेकिन कई बार प्यूबिक हेयर रिमूव करते वक्त वजाइनल एरिया पर कट लग जाता है, जो बार्थोलिन सिस्ट का कारण बनता है।
  • यौन संबंध बनाते दौरान हाइजीन का ध्यान नहीं रखने से कई बार महिलाएं यौन संचारित संक्रमण यानी एसटीआई से संक्रमित हो जाती है, जो आगे चलकर बार्थोलिन सिस्ट का कारण बनता है। 

बार्थोलिन सिस्ट का उपचार

Advertisment
  • यदि आपको बार्थोलिन सिस्ट का पता लग गया है, तो ऐसे में आप गर्म पानी से स्नान कर सकती हैं। जो सिस्ट से बचाव में प्रभावी होते हैं, क्योंकि इससे दर्द व सूजन की समस्या से राहत मिलता है, इसलिए सेल्फ एग्जामिन के दौरान गर्म पानी से जरूर स्नान करें। 
  • बार्थोलिन सिस्ट के कारण काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा हैं, तो ऐसे में आप डॉक्टर से सलाह लेकर एंटीबायोटिक का सेवन कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहें कि बिना डॉक्टर के कंसल्ट के किसी भी प्रकार के दवा को लेने से बचें।
  • आप इस समस्या से पीड़ित होने के बाद हाइजीन बनाए रखने व सिस्ट के प्रसार को कम करने के लिए रोजाना अंडर गारमेंट्स बदलें और साथ ही वजाइना को क्लीन करते रहें। 
  • इस दौरान कोशिश करें कि आप वजाइना को ड्राई रखें। ज्यादा देर तक गीला ना रखें और यदि गीलापन महसूस हो रहा है, तो अंडरगारमेंट्स को बदलें। 
  • आप बार्थोलिन सिस्ट से बचने के लिए हेल्दी डाइट का भी सेवन कर सकती हैं। इसके लिए आप संतुलित डाइट के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Health Hygiene hygiene #health Good Hygiene Clean Your Vagina vagina
Advertisment