Anal Sex के दौरान ये गलतियां कभी मत करें

एनल सेक्स से जुड़े स्टिग्मा को कम करने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। एनल सेक्स पेनिट्रेटिव सेक्स से अलग होता है। इसके दौरान हमें अलग बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
anal sex

Image Credit: Healthline

Anal Sex Mistakes to Watch Out For: एनल सेक्स के बारे में लोग ज्यादा बात नहीं करते हैं। इसके कारण लोगों के मन में इसके बारे में गलतफहमी रहती है और झिझक भी होती है। अगर किसी को एनल सेक्स करना ज्यादा अच्छा लगता है या फिर उसे इससे ज्यादा प्लेजर मिलता है तो वह अपने पार्टनर के साथ इस बारे में बात नहीं करता क्योंकि उसे लगता है कि पार्टनर जज करेगा। ऐसे में हमें एनल सेक्स से जुड़े स्टिग्मा को कम करने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। एनल सेक्स पेनिट्रेटिव सेक्स से अलग होता है। इसके दौरान हमें अलग बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आज हम जानेंगे कि हमें एनल सेक्स के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए?

Advertisment

Anal Sex के दौरान ये गलतियां कभी मत करें

लुब्रिकेंट का कम इस्तेमाल

एनल सेल्फ-लुब्रिकेंट नहीं होता जिसका मतलब है कि यह बहुत ज्यादा लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं करता है। इसलिए हमें आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना पड़ता है। बहुत सारे लोग एनल सेक्स के दौरान ल्यूब का इस्तेमाल ही नहीं करते जिसके कारण उन्हें सेक्स के दौरान दर्द का सामना करना पड़ता है क्योंकि एनस खुद लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं करता है और ड्राइनेस होने के कारण कट पड़ जाते हैं। इसके कारण सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा भी बहुत हद तक बढ़ जाता है। इसलिए लुब्रिकेंट न इस्तेमाल करने की गलती कभी मत करें। हमेशा सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।

Advertisment

वजाइनल और एनल सेक्स के लिए एक कंडोम

सेक्सुअल एक्टिविटी के समय आपको हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आप अपनी संतुष्टि और प्लेजर के लिए सेक्स कर रहे हैं। जब आप जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप बीमारियों या फिर इन्फेक्शन की पकड़ में आ सकते हैं। ऐसे ही अगर आप वजाइनल सेक्स करते-करते एनल सेक्स पर शिफ्ट हो रहे हैं तो आपको कंडोम जरूर बदलना चाहिए। आपको वजाइनल सेक्स के दौरान इस्तेमाल किए हुए कंडोम के साथ ही एनल सेक्स नहीं करना चाहिए।

कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना

Advertisment

बहुत सारे लोगों को लगता है कि एनल सेक्स के दौरान उन्हें कंडोम इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं क्योंकि प्रेगनेंसी का खतरा बहुत हद तक कम होता है। सबसे पहले प्रेगनेंसी का खतरा पूरी तरह एलिमिनेट नहीं होता है। अगर आप एनल सेक्स के बाद वजाइनल सेक्स करते हैं तो प्रेगनेंसी के चांसेस बने रहते हैं। इसके साथ ही कई बार सीमन वजाइना के कांटेक्ट में भी आ जाता है। इसके साथ ही किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा बहुत हद तक बना रहता है। इसलिए कंडोम को नजरअंदाज करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकता है।

जल्दबाजी करना

सेक्स के दौरान हम बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिसमें से एक यह भी है कि हम बहुत ज्यादा जल्दबाजी करने लग जाते हैं। सेक्स को आप उतना ही इंजॉय कर पाएंगे, जितना आप धीरे-धीरे और पार्टनर के कंफर्ट के हिसाब से करेंगे। एनल सेक्स के दौरान जल्दबाजी करने से आपका मूड को खराब हो सकता है और पार्टनर को दर्द महसूस हो  सकता है। इसलिए कभी भी जल्दबाजी मत करें। हमेशा पार्टनर की कंसेंट के साथ आगे बढ़े और धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करें क्योंकि एनस खुद लुब्रिकेंट प्रोड्यूस नहीं करता है।

Advertisment

एनल सेक्स डिवाइस को इस्तेमाल न करना

एनल सेक्स के दौरान किसी भी डिवाइस को इंसर्ट करने की कोशिश मत करें। इस दौरान आप एनल सेक्स के लिए डिजाइन किए गए हुए सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करें। बहुत सारे लोग इस गलती को करते हैं और उन्हें इसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। एनल सेक्स डिवाइस हमेशा एक फैले हुए आधार के साथ आते हैं, जो इसे सही जगह पर रखते हैं और एनल कैनाल में जाने से बचाते हैं। इसके साथ ही अगर आप एनल सेक्स के दौरान फिंगरिंग भी करते हैं तो आपके नेल्स अच्छी तरह से कट होने चाहिए और आपके हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिए।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Anal Sex Tips FAQs About Anal Sex Tips For Comfortable Anal Sex Anal Sex Is Pregnancy Possible With Anal Sex