Advertisment

Break the Fear: एसटीआई जांच के बारे में जानें और डर को दूर करें

हमारे समाज में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन को लेकर एक डर बना हुआ है। लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते और अगर किसी व्यक्ति को ऐसी कंडीशन से गुजरना पड़ता है तो उनके साथ बहुत भेदभाव किया जाता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
STD

File Image

Are You Afraid Of Getting Tested For STIs: हमारे समाज में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन को लेकर एक डर बना हुआ है। लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते और अगर किसी व्यक्ति को ऐसी कंडीशन से गुजरना पड़ता है तो उनके साथ बहुत भेदभाव किया जाता है। लोग उनके उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। अगर आप असुरक्षित सेक्स में शामिल है तो STI होना स्वभाविक है। इसमें डरने वाली बात नहीं है। अगर आप हेल्दी सेक्सुअल एक्टिविटीज करते हैं या फिर आपके पास सेक्स एजुकेशन है और आप प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप STI से बच सकते हैं। इसके साथ ही इसका इलाज भी संभव है। चलिए आज हम जानते हैं कि हमें STI से क्यों डरना नहीं चाहिए।

Advertisment

एसटीआई जांच के बारे में जानें और डर को दूर करें

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के बारे में बात करें तो यह एक वायरस, बैक्टीरिया या फिर फंगस होती है जो शारीरिक संबंध बनाने से आपकी बॉडी में इंटर कर सकता है। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का कारण STI होती है। सेक्शुअली ट्रांसमिशन इंफेक्शन कई तरह के होते हैं जैसे बैक्टीरियल वेजिनोसिस, क्लैमाइडिया, जेनिटल हरपीज, गोनोरिया, एचपीवी और पीआईडी आदि।

STI किसी भी तरीके की सेक्सुअल एक्टिविटीज जैसे वजाइनल, ओरल और एनस से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल सकती है। इसके साथ ही अगर आप STI से ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तब भी यह हो सकती है। शारीरिक संपर्क के अलावा भी इसके फैलने का खतरा होता है जैसे प्रेगनेंसी के दौरान शिशु को हो सकती है और एक दूसरे के साथ needles शेयर करने से भी इसका खतरा बना रहता है।

Advertisment

बहुत सारे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन ऐसे होते हैं जिनके लक्षण शुरुआत में दिखाई ही नहीं देते या फिर बहुत कम लक्षण होते हैं जो हमारे नोटिस में नहीं आते हैं और इसके कारण हमें पता नहीं चलता है कि हम इससे पीड़ित है या नहीं। इसलिए हमें समय-समय पर रेगुलर STI टेस्ट जरूर करवाते रहना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि कई आप इनफेक्टेड तो नहीं है। अगर आपका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। इसका इलाज संभव है। अगर आपके मन में इसके बारे में डर बैठा है या फिर आपको गिल्ट महसूस होता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है।

अगर आप सेक्शुअली एक्टिव है और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के संपर्क में आ सकते हैं तो आपको हेल्थ केयर प्रोवाइड्स से तुरंत संपर्क करने की जरूरत है। आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना है जब आपको इसके शुरुआती कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं और सेक्शुअली ऐक्टिव होने के बाद  रेगुलर चेकअप के लिए जाए और नए पार्टनर बनने से पहले उनकी STI की हिस्ट्री जरूर जान लें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

STI Can Sex Toys Cause STIs Busting Myths
Advertisment