Advertisment

जानिए Attachment Style से कैसे सेक्स लाइफ प्रभावित होती है?

हम सबका लोगों के साथ जुड़ने का एक अलग स्टाइल होता है। हम जिस भी तरीके से लोगों के साथ अटैच होते हैं वह हमारा बचपन के अनुभवों के ऊपर निर्भर होता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sexual wellness and satisfaction

File Image

How Attachment Style Affects Your Sex Life: हम सबका लोगों के साथ जुड़ने का एक अलग स्टाइल होता है। हम जिस भी तरीके से लोगों के साथ अटैच होते हैं वो हमारा बचपन के अनुभवों के ऊपर निर्भर होता है। इस बात से भी फर्क पड़ता है कि हम किस तरह के लोगों के आसपास बड़े हुए हैं। यह सब हमारे आसपास के लोगों के साथ जुड़े अनुभवों के ऊपर बहुत निर्भर करता है कि हम अपने आसपास के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं या फिर उन्हें किस तरह ट्रीट करते हैं। ऐसे ही हमारी सेक्स लाइफ भी प्रभावित होती है। चलिए जानते हैं कि कैसे हमारे अटैचमेंट स्टाइल का असर हमारी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है2

Advertisment

जानिए Attachment Style से कैसे सेक्स लाइफ प्रभावित होती है?

Anxious Attachment

एक्सीयस अटैचमेंट का रिश्ते के साथ-साथ सेक्स लाइफ के ऊपर भी प्रभाव पड़ता है। यह एक ऐसा अटैचमेंट स्टाइल है जिसमें व्यक्ति हमेशा इनसिक्योरिटी में रहता है। इस अटैचमेंट स्टाइल में व्यक्ति के मन में यह डर रहता है कि कहीं वह अपने प्यार करने वालों से दूर ना हो जाए। इस डर की वजह से वह टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने के लिए तैयार हो जाता है। इसके साथ ही सेक्स लाइफ पर भी इस अटैचमेंट का बहुत प्रभाव पड़ता है कि अगर वह रिश्ते में सेक्स करेंगे तो पार्टनर के साथ कनेक्ट रह पाएंगे। उन्हें लगता है कि इस कारण पार्टनर शायद उन्हें छोड़कर नहीं जाएगा। 

Advertisment

Avoident Attachment

इस अटैचमेंट स्टाइल वाले लोग कैजुअल सेक्स में ज्यादा विश्वास रखते हैं और प्यार में नहीं पड़ते। इन लोगों को इमोशनल कनेक्शन बनाने में डर लगता है क्योंकि उन्हें अपने इमोशंस व्यक्त करना ज्यादा अच्छा नहीं लगता है। इसलिए ऐसे लोग रिलेशनशिप में ज्यादा शामिल नहीं होते हैं। उनके रिश्ते ज्यादा समय तक भी नहीं चलते हैं। यह सेक्स इसलिए भी करते हैं ताकि पार्टनर को manipulate कर सके और रिश्ते में इनका एक स्टेटस मेंटेन हो सके। अगर संभव होता है तो सेक्स को अवॉइड भी कर देते हैं क्योंकि यह किसी तरह की इंटीमेसी में शामिल नहीं होना चाहते हैं।

Disorganized Attachment

Advertisment

ऐसे लोग रिश्ते में बहुत ज्यादा कंफ्यूज होते हैं और उन्हें ज्यादा कुछ समझ नहीं आता है और बाउंड्रीज भी नहीं रख पाते हैं जिससे रिलेशनशिप में वह अपनी जरूरत का ख्याल भी नहीं रख पाते हैं। ऐसे रिश्ते ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा कैजुअल सेक्स इंवॉल्व होता है। ऐसे लोग कमिटमेंट करने से डरते हैं और रिश्ते में बहुत ही जरूरतमंद दिखाई देते हैं। आपको खुद पर डाउट रहता है। ऐसे लोगों में सेक्स एडिक्शन के चांसेस ज्यादा होते हैं और उनके सेक्स में कोई इमोशन शामिल नहीं होता है। उन्हें ऐसा लगता है यह किसी के प्यार के लायक नहीं है।

Secure Attachment

Secure अटैचमेंट स्टाइल में आपकी सेक्स लाइफ ज्यादा अच्छी होती है। आप सेक्स को किसी तरह की वैलिडेशन के लिए नहीं इस्तेमाल करते हैं बल्कि अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए शामिल होते हैं। इसके साथ ही आपको किसी तरह का कोई डर या चिंता नहीं होती है। ऐसे रिश्ते ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं। इसमें एक दूसरे के इमोशंस की भी वैल्यू की जाती है और पार्टनर्स एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही यह रिश्ता भरोसे के ऊपर टिका होता है। ऐसे लोग कैजुअल सेक्स को छोड़कर एक कमिटेड रिलेशनशिप में सेक्स करना ज्यादा प्रेफर करते हैं।

Healthy Sex Life Benefits sex life How Trauma Affect Sex Life Attachment Style
Advertisment