5 Famous Women Indian Cricketers Of All Time: भारत में जब क्रिकेट की बात होती है तो अक्सर लोग Men क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की बात करते नजर आते हैं लेकिन हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध प्लेयर्स ने अपनी मेहनत, पैशन, डेडीकेशन और हार्ड वर्क से इस नरेटिव को बदल दिया है। अब लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी उतनी इज्जत और रुझान से देखते हुए नजर आते हैं। आज हम जानेंगे हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के पांच प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वूमेंस क्रिकेट को नई ऊंचाइयां प्रदान की और अविश्वसनीय कीर्तिमान स्थापित किए।
Women And Sports: भारत की पांच मशहूर महिला क्रिकेट प्लेयर्स
1. Mithali Raj
मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक है मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी 2004 से 2022 तक की है मिताली राज ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम है। मिताली को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड, विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न शामिल है। मिताली ने अपने अद्भुत क्रिकेटिंग करियर से वूमेंस क्रिकेट टीम को न केवल नहीं पहचान दी है साथ ही एक नई ऊंचाई तक भी पहुंचा है। विश्व में किसी भी और महिला क्रिकेट प्लेयर के लिए मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी चुनौती पूर्ण होगा।
2. Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रही है। हरमनप्रीत कौर ने 2009 में अपना क्रिकेट डेब्यू किया था लेकिन उनका असली पहचान मिली 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक चढ़ने के बाद जब भारत को इस शतक की और जीत की बेहद जरूरत थी। हरमनप्रीत कौर अपने एग्रेसिव बैटिंग नेचर फिर पूरे देश और विदेश में मशहूर है दूसरी टीम के बॉलर्स को सूचना पड़ता है कि इनको आउट कैसे किया जाए। हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसका रिकॉर्ड आज भी कोई तोड़ नहीं पाया है। हरमनप्रीत कौर हमेशा मुश्किल मैचेस में अपनी टीम को आगे से लीड करती है और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
3. Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना अपने अविश्वसनीय बैटिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं वे लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है और वूमेन'एस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की तरफ से खेलती हैं। बीसीसीआई बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल का क्रिकेट इंडिया स्मृति मंधाना को बेस्ट वूमेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया था।