India Will Take On The Aussies In The First T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Women's Cricket का पहला t20 मैच खेला जाएगा 5 जनवरी 2024 से मुंबई में। यह तीन T20 मैच की सीरीज होने वाली है। दर्शकों को दोनों ही टीमों से बेहद रोमांचक खेल प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विमेंस क्रिकेट में चल रही सीरीज में इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच सीरीज में हरा चुका है और वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वन डे इंटरनेशनल में तीन शून्य से पछाड़ा है अब तीन मैचों की T20 सीरीज फैसला करेगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से विजय कौन रहेगा। दोनों ही टीम के प्लेयर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विमेंस क्रिकेट टीम का हेड टू हैड रिकॉर्ड
(India vs Australia Head-To-Head Records)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सबसे पहला मुकाबला खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2008 में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के 31 T20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं, जिनमें से 23 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं वहीं भारत के हाथ सिर्फ 6 बार जीत हाथ लगी। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेंस क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बरकरार रखा है।
ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की वनडे सीरीज में हारने के बाद बदले के इरादे से उतरेगी भारत टीम
(India's Aim Would Be To Take Revenge For The ODI Loss Against Australia)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हर क्षेत्र में भारत को पछाड़ा है फिर चाहे वह बैटिंग हो बोलिंग हो या फील्डिंग हो। शुरू के दो वनडे मैच में भारत कम रनों के अंतर से हारी लेकिन तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह भारत को धूल चटा दी और 190 रनों से जीत हासिल की। वनडे में मिली 3-0 से हार को भुलाकर अब भारतीय वूमेन'एस क्रिकेट टीम की नजरे तीन T20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज जीतने और हार का बदला लेने पर होगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना किया है अब भारत मजबूत वापसी करने के इरादे से मैदान मेंं उतरेगा। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन बाजी मारता है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की तीन मैच की T20 सीरीज 5 जनवरी 2024 से शुरू होगी। सीरीज के सारे मैच DY PATIL स्टेडियम मुंबई में खेले जाएंगे। मैच का प्रसारण शाम को 7:00 से Sports 18 नेटवर्क पर शुरू किया जाएगा। जिओ सिनेमा प्लेटफार्म पर भी भारत बनाम आस्ट्रेलिया के मैच का प्रसारण किया जाएगा।