India Defeated Australia In The First T20 Match: भारतीय महिला टीम ने पहले T20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (54) और शेफाली वर्मा (64) ने धुआंधार अर्धशतक जड़ा तो वहीं भारतीय युवा गेंदबाज टिटस साधु ने चटकाए 4 विकेट। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से हारने के बाद भारत ने पहले T20 मैच में जीत हासिल कर अपने इरादे साफ कर दिए।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ाती नजर आई। ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान मूनी (8) रन, हीली (17) रन बनाकर आउट हो गए, मैकग्रा (0) और गार्डनर (0) बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 33/4 विकेट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम से पैरी ने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए, लिचफील्ड ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से बेहतरीन 49 रनों की पारी खेल। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 141 पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों का पहला मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय युवा गेंदबाज टी.साधु ने 4.25 की इकोनॉमी से 4 विकेट चटकाए, पाटिल और शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया। भारतीय टीम पूरी तरह से डोमिनेंट नजर आए।
पहले मैच में ही जीत हासिल कर भारतीय टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए
ऑस्ट्रेलिया की टीम से तीन मैच की वनडे सीरीज हारने के बाद आलोचना झेल रही भारतीय महिला टीम ने पहले ही T20 मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की और अपने इरादे साफ कर दिए कि वह यहां जितने आए हैं। स्मृति मंधाना (54) और शेफाली वर्मा (64) के धुआंधार अर्धशतक से भारत ने 28 गेंद रहते 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्र में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने इस बार भी अपनी टीम को लीड करके बेहतरीन जीत दिलाई। उनकी कप्तानी काबिले तारीफ रही। तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में अब भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे चल रहा है। ODI सीरीज की हार का बदला लेने और अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए भारतीय महिला टीम को यही प्रदर्शन अगले दो माचो में भी दोहराना होगा। भारतीय महिला टीम की पूरी नजरे इस सीरीज को 3-0 में से जीतने पर होंगी।