Advertisment

WPL: आरसीबी का सामना होगा यूपी वॉरियर्स से, अब तक कौन पड़ा है किस पर भारी?

WPL सीजन 2 के दूसरे मैच में आपस में टकराएंगे रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स। पहले सीजन में दोनों ही टीमें 2 बार आपस में टकराई हैं जिसमें से बेंगलुरु और यूपी दोनों ही 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है।

author-image
Neha Dixit
New Update
Firstpost

RCB vs UP Warriors (Image Credits: Firstpost)

RCB To Take On UP Warriors, Know Head To Head Stats: स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सामना करने उतरेगी एलिसा हेली की यू.पी वॉरियर का। यह मैच शनिवार 24th फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 

Advertisment

स्मृति मंधाना के चैलेंजर्स ने पिछले सीजन में कुल 8 मैच खेले जिनमें से केवल 2 में ही उन्हें जीत नसीब हुई। आरसीबी ने अपने सत्र का समापन चौथे पायदान पर किया। इस वर्ष स्मृति मंधाना की टीम अपने सत्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। अगर बात की जाए यूपी वॉरियर्स की तो पहले सीजन में 8 में से 4 मैच जीतकर यूपी ने तीसरे पायदान पर अपना सत्र समाप्त किया। दोनों ही कप्तान इस वर्ष अपनी टीम और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखेंगे। बात की जाए कप्तानों की तो दोनों ही कप्तान अपने बेहतरीन प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेंगे।

पहले सीजन की निराशा को भुलाकर ट्रॉफी जीतना चाहेंगी दोनों टीमें 

पहले सीजन में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 8 में से मात्र 2 मैच में जीत दर्ज कर चौथे पायदान पर अपने सत्र का समापन किया। धुआंधार बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप भी आरसीबी को हार से बचा ना सका। दूसरी ओर यू.पी. वॉरियर्स ने 8 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर तीसरे पायदान पर अपना सफर समाप्त किया। इस सीजन में दोनों ही टीमों की निगाहें विजेता का ताज अपने सिर सजाने पर होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान स्मृति मंधाना को सौंपी गई है और वही यू.पी. वॉरियर्स की कप्तानी करती नजर आएंगी एलिसा हेली।

Advertisment

चैलेंजर्स या वॉरियर्स, कौन पड़ा है किस पर भारी?

यदि हम बात करें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यू.पी. वॉरियर्स में कौन किस पर भारी पड़ा है तो दोनों बराबरी पर आएंगे। यू.पी. और आरसीबी के आपस में केवल दो ही मैच खेले गए हैं जिसमें से एक मैच आरसीबी ने जीता है और दूसरा यू.पी. ने। इस सत्र के दूसरे मैच में जब चैलेंजर्स और वॉरियर्स टकराएंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बाजी मारेगा?

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच? 

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यू.पी. वॉरियर्स के बीच खेला जाने वाला इस सत्र का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम को 7:30 बजे शुरू किया जाएगा। WPL सीजन 2 के सभी मैचेज का प्रसारण जिओ सिनेमा और Sports 18 नेटवर्क पर भी किया जाएगा।

WPL RCB
Advertisment