Advertisment

WPL: क्या मुंबई इंडियंस रख पाएगी जीत का सिलसिला जारी या यूपी वॉरियर्स की होगी खेल में वापसी

गतविजेता मुंबई इंडियंस का सामना होगा 28 फरवरी को यूपी वॉरियर्स से। जहां मुंबई इंडियंस अपने जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी वही यूपी वॉरियर्स को तलाश होगी अपनी पहली जीत की। देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।

author-image
Neha Dixit
New Update
CricketAddictor

MI vs UP (Image Credits: CricketAddictor)

Will Mumbai Indians Continue Their Winning Streak Or Will It Be A Comeback For UP Warriors In The Game: मुंबई इंडियंस 28 फरवरी को टकराएगी यूपी वॉरियर से। वूमेन'एस प्रीमियर लीग के अगर इस सत्र की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत हासिल की वहीं दूसरी ओर अगर हम यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दो मैच खेल कर उन्हें दोनों ही मैचों में निराशा हाथ लगी।

Advertisment

WPL: मुंबई इंडियंस अब तक रही है अपराजित

वूमेन'एस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की विजेता मुंबई इंडियंस इस संस्करण में भी अपना धुआंधार प्रदर्शन जारी रख रही है। मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज की। इस संस्करण का ओपनिंग मैच जो कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था उस मैच में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस का दूसरे मैच में सामना हुआ गुजरात जाइंट्स से जिसमें 11 गेंदे शेष रहते ही मुंबई ने लक्ष्य हासिल कर लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। मुंबई का खतरनाक बल्लेबाजी लाइन अब किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर रहा है।

यूपी वॉरियर्स करना चाहेगी खेल में वापसी

यूपी वॉरियर्स का इस संस्करण में अब तक बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा। बात बल्लेबाजी की हो, गेंदबाजी की या क्षेत्ररक्षण की किसी भी क्षेत्र में यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। यूपी वॉरियर्स का पहला मैच हुआ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जिसमें वह 158 रनों का लक्ष्य भी हासिल ना कर सके और उस मैच में आरसीबी ने उन्हें दो रनों से हराया। इसके बाद यूपी का सामना हुआ दिल्ली कैपिटल्स से और इस मैच में यूपी वॉरियर्स का बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह से धाराशाही हो गया। यूपी की टीम ने 20 ओवरों में मात्र 119 रन बनाकर जो विकेट गवा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 33 गेंदे शेष रहते ही मात्र एक विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यूपी वॉरियर्स की टीम इस संस्करण में कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गत-विजेता मुंबई इंडियंस अपनी जीत का सिलसिला जारी रख पाएगी या यूपी वॉरियर्स कर पाएगी इस संस्करण में एक मजबूत वापसी। मैच का प्रसारण जिओ सिनेमा पर भी किया जाएगा।

WPL
Advertisment