Advertisment

Match 3: हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी, मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया

वूमेन'स प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में जब मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स का आमना सामना हुआ तो हरमनप्रीत की फौज गुजरात जॉइंट पर भारी पड़ती नजर आई। मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

author-image
Neha Dixit
New Update
FirstPost

MI vs GG (Image Credits: Firstpost)

Harmanpreet Finishes Off In Style, MI Won By 5 Wickets: मुंबई इंडियंस ने तीसरे मैच में गुजरात जाइंट्स को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। दो मैचों में से दोनों जीत कर 4 अंकों के साथ अब मुंबई इंडियंस टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में गत-विजेता मुंबई, गुजरात जाइंट्स पर पूरी तरह हावी होती नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाइंट्स 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन बना सकी। 

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत रही खराब

मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गुजरात जाइंट्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। गुजरात ने पावरप्ले में ही अपने 3 अहम विकेट गवाँ दिए। गुजरात जाइंट्स की ओपनिंग बैट्समैन और कप्तान मूनी (24) रन बनाकर पवेलियन लौट गई, कृष्णमूर्ति बिना खाता खोले आउट हो गई, देओल (8), लिचफील्ड (7), हेमलता (3), गार्डनर (15), ब्राइस (25), राणा (0), कवंर (28) और तहुहू (0)। गुजरात की ओर से कवंर ने सर्वाधिक (28) रन बनाए इसके अलावा गुजरात जाइंट्स का पूरा बल्लेबाज क्रम धाराशाही हो गया।

स्माइल और एमिलिया ने किया गुजरात के बल्लेबाजी क्रम को धाराशाही

Advertisment

स्माइल और अमेलिया की जोड़ी ने गुजरात जाइंट्स के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से धाराशाही कर दिया। स्माइल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 4.50 की इकोनॉमी से 3 विकेट चटकाए। एमिलिया ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4.25 की इकोनॉमी से 4 विकेट चटकाए। गुजरात जाइंट्स ने 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन ही बना पाए।

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी ने मुंबई इंडियंस को दिलाई आसान जीत

गुजरात जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 127 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत थोड़ी खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यूज (7)  रन और भाटिया (7) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ब्रंट (22) रन बनाकर आउट हो गई। अपनी अद्भुत गेंदबाजी से गुजरात के बल्लेबाजी क्रम को धाराशाही करने वाली अमेलिया ने बल्लेबाजी के साथ भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 25 गेंद में (31) रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 112.20 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक (46) रन बनाए। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। हरमनप्रीत की इस कप्तानी पारी ने मुंबई इंडियंस को 11 बॉल शेष रहते ही जीत दिला दी। मुंबई अपने दोनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज कर 4 अंक प्राप्त करने में सफल रही और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

Harmanpreet MI
Advertisment