Advertisment

Mobile Use Today: समय बचाने के साथ-साथ मोबाइल के हैं कई सफल प्रयोग

ब्लॉग | तकनीक: मोबाइल का सफल प्रयोग आज बहुत जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए कि लोग मोबाइल का बहुत ज्यादा यूज कर रहे हैं। समय का लगभग अभाव-सा हो गया है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
netflix

मोबाइल का प्रयोग परिवारजन के साथ वीडियोज देखकर करें

Mobile Use Today: आजकल की जीवशैली बहुत व्यस्त हो गई है। ज्यादा काम के चलते हम अक्सर रोजाना के काम भूलने से लगे हैं। भूलने को हटा दें तो खानपान और स्वास्थ्य में भी आजकल की जीवनशैली से विपरीत असर पड़ रहा है। तकनीक की ओर बढ़ती दुनिया और हर किसी का बढ़ना शरीर को धीरे-धीरे बेकार-सा कर रहा है। इसी में शामिल है मोबाइल का प्रयोग। 

Advertisment

आजकल मोबाइल के प्रयोग ने न केवल रिश्तों को बल्कि आदमी के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है। आज बात करेंगे मोबाइल का कैसे सफल प्रयोग करें। मोबाइल उपकरण का सफल प्रयोग कई सफल जिंदगी बना सकता है। 

मोबाइल का अच्छा प्रयोग कैसे करें

वैसे तो जिंदगी बहुत-ही ज्यादा व्यस्त हो गई है लेकिन आज बात करते हैं इस व्यस्त जिंदगी में मोबाइल के प्रयोग को लेकर। आइए जानें मोबाइल के सफल प्रयोग :-

Advertisment

एलार्म का प्रयोग

मोबाइल में एलार्म का प्रयोग करने से हम अपनी जीवनशैली बहुत आसाना बना सकते हैं। वैसे तो हर युवा मोबाइल के एलार्म पर ही जी रहा है, उसी पर लगभग निर्भर-सा हो गया है लेकिन बुजुर्गों के लिए एलार्म के बहुत से फायदे हैं। एक बार एलार्म के सीख जानें पर आपको भूलने की समस्या से निजात मिल जाएगी। दवाई कब लेनी है और कोई जरूरी काम कब करना है, सब पर एलार्म लगाना सीखें। 

नोटपैड का प्रयोग

Advertisment

आज हर किसी को हर चीज ध्यान नहीं रहती। गृहणियां कामकाज का सामान भूल जाती हैं तो लोग हिसाब करना। ऐसे में मोबाइल के नोटपैड का प्रयोग सबसे सफल साधन है। मोबाइल के नोटपैड के प्रयोग से किसी भी चीज को नोट किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इस नोट की गई चीज को पढ़कर उसका उपयोग कर लें। ये जरूरी इसलिए भी है कि मोबाइल हमारे पास हर समय रहता है। ऐसे में नोट की हुई चीज का मिस होना, भूलना या मिट जाने जैसे कोई समस्या मोबाइल नोटपैड में नहीं होगी जब तक कि वह डिलीट न कर दिया गया हो।

यूट्यूब का प्रयोग 

यूट्यूब हर किसी एंड्रायड फोन में उपलब्ध होता है। यूट्यूब का मोबाइल फोन से प्रयोग परिवारजनों के साथ जरूरी विडीयोज देखने के साथ-साथ अन्य सफल चीजों को देखने में भी किया जा सकता है। इससे रिश्तों में दृढ़ता बढ़ने के साथ-साथ मोबाइल का भी सफल प्रयोग हो सकेगा। 

Advertisment

वाइस सर्च का प्रयोग

मोबाइल में वाइस सर्च का प्रयोग समय बचाता है। आज हर ऐप में, वेबसाइट में और खुद गूगल में वाइस सर्च उपलब्ध है। ऐसे में इसका प्रयोग न केवल आपका समय बचाएगा बल्कि वाइस सर्च में आप टाइप करने से भी बच पाएंगे। बस जरूरी है एक साफ आवाज।

मोबाइल फीचर्स का प्रयोग

Advertisment

मोबाइल में समय-समय पर फीचर्स अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में जरूरी है एक बार समय निकालकर अपने मोबाइल पर अध्ययन करें। उससे जुड़े फीचर्स का प्रयोग करें। इससे न केवल मोबाइल के प्रति आपकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि आप मोबाइल का सफल प्रयोग भी कर पाएंगे।

इस तरह अपने जीवन में मोबाइल का सफल प्रयोग कर सकते हैं। जरूरी नहीं मोबाइल को बस बातचीत और चैट के लिए ही इस्तेमाल किया जाए, इसके इस तरह से सफल प्रयोग भी हो सकते हैं। 

मोबाइल Mobile Use Today Mobile चैट एलार्म
Advertisment