Phone Battery: अकसर हमारे एंड्राइड फ़ोन में बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी डाउन हो जाती है। बैटरी जल्दी डाउन होना मतलब बैटरी का जल्दी-जल्दी ख़त्म होना। बैटरी के जल्दी ख़त्म होने के पीछे बहुत से कारण होते हैं। जल्दी-जल्दी बैटरी ख़त्म होने पर हमें बहुत-सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। पर क्या आप जानते हैं, कुछ कारण हैं जिनसे बैटरी का जल्दी ख़त्म होना दूर किया जा सकता है?
फोन की बैटरी डाउन होने से कैसे बचाएं
बैटरी का जल्दी ख़त्म होना हमें बहुत नुक़सान पहुंचा देता है। आइए जानें कुछ कारण जिनसे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है :-
- ऐप : फोन में जितने ज़्यादा ऐप होंगे उतनी ज़्यादा बैटरी ख़र्च होगी। ऐसे में ज़रूरी है ज़रूरत के ऐप रखें। बहुत ज़्यादा ऐप ज्यादा बैटरी कंज़्यूम करते हैं, जिनसे बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है।
- ब्राइटनेस : फोन की ब्राइटनेस जितनी ज़्यादा होगी, उतनी ज़्यादा बैटरी ख़र्च होगी। ऐसे में फोन की ब्राइटनेस कम रखें जब ज़रूरत न हो।
- वीडियो : ऐसा भी देखा गया है, सर्फिंग की अपेक्षा वीडियो देखने से फोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है। ऐसे में वीडियो देखने पर फोन की बैटरी जल्दी डाउन होना आम बात है।
- चार्जिंग : चार्ज करते-करते फोन का इस्तेमाल न करें। फोन का इस्तेमाल बैटरी के फुल चार्ज होने पर ही करें। इससे बैटरी और फोन दोनों की लाइफ़ बढ़ती है।
- स्क्रीन ऑफ़ या डिस्प्ले टाइम : स्क्रीन ऑफ़ या डिस्प्ले का टाइम जितना ज़्यादा कम रखेंगे, उतनी कम बैटरी खर्च होगी। ऐसे में फोन की स्क्रीन ऑफ़ का टाइम 10 सेकेंड्स या उससे कम रखें। बैटरी ज़्यादा चलेगी।
- फ़ोन ऑफ़ : अगर बैटरी जल्दी चार्च नहीं हो रही है तो फ़ोन को आफ़ करके चार्च करें। फोन को फ्लाइट मोड में करके भी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।
- ऑनलाइन मोड : जितना ज़्यादा फोन आनलाइन मोड में रहेगा यानि नेट ऑन रहेगा, उतनी ज़्यादा बैटरी ख़र्च होगी। बैटरी जल्दी डाउन नहीं होगी अगर फोन ऑफ़लाइन मोड में रहेगा।
- पावर ऑन पावर ऑफ़ : रात में आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर बैटरी का ख़र्च कम कर सकते हैं। अगर आप रात को फोन चार्ज नहीं कर पाते हैं तो इस फ़ीचर को ऑन करने से आपको रात में चार्जिंग समस्या दूर होगी।
- लोकेशन/ ब्लूटूथ : जितना ज़्यादा आप अपनी लोकेशन ऑन रखेंगे और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करेंगे, उतनी ज़्यादा आपकी बैटरी ख़र्च होगी। ऐसे ही वाइफ़ाई में भी बैटरी ज़्यादा ख़र्च होगी।
इस तरह आप देख सकते हैं कि फोन की बैटरी हमारे फोन के प्रयोग पर निर्भर करती है। जितना ज़्यादा हम फ़ोन का प्रयोग करेंगे उतनी ज़्यादा बैटरी ख़र्च होगी। फिर भी अगर फ़ोन में बैटरी समस्या बहुत ज़्यादा बढ़ गई है तो सर्विस सेंटर में जाकर बात करें।