Parental Control: आजकल स्मार्टफोन का प्रयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है। बच्चे हों या पेरेंट्स स्मार्टफोन हर कोई यूज कर रहा है। ऐसे में स्मार्टफोन के पेरेंटल कंट्रोल फीचर को जानना जरूरी हो गया है। स्मार्टफोन में पेरेंटल कंट्रोल फीचर कई तरह से पेरेंट्स की मदद कर सकता है।
कभी एक परिवार में एक ही स्मार्टफोन हुआ करता था। समय बदला। बदलते समय के साथ-साथ परिस्थितियां भी बदल गईं। अब परिवार के हर सदस्य का अपना एक अलग स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं कुछ परिवार तो ऐसे हैं जहां एक सदस्य के पास ही दो-दो स्मार्टफोन पाए जा सकते हैं। इसी के साथ परिवार में जब बच्चे होते हैं, खासतौर से वो बच्चे जो पेरेंट्स का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं या जिनका अपना स्मार्टफोन है, उनके लिए पेरेंटल कंट्रोल फीचर बहुत जरूरी हो जाता है।
पेरेंटल कंट्रोल फीचर क्यों जरूरी है
बहुत से पेरेंट्स पेरेंटल कंट्रोल फीचर का प्रयोग न के बराबर करते होंगे। स्मार्टफोन में आने वाला और अन्य डिवाइसिस में पाया जाने वाला पेरेंटल कंट्रोल फीचर छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। आइए जानें पेरेंटल कंट्रोल फीचर के फायदे ;-
सेफ ब्राउजिंग
सबसे पहले आता है बच्चों का स्मार्टफोन चलाना। बच्चे स्मार्टफोन चलाते हैं तो कई बार खराब लिंक्स पॉप-अप होने शुरु हो जाते हैं। ये बच्चों पे बुरा असर डाल सकते हैं। पेरेंटल कंट्रोल फीचर के जरिेेेए इनको डिस्प्ले होने से रोका जा सकता है। इससे बच्चा आसानी से ब्राउज कर सकेगा।
डाटा प्रोटेक्शन
कई बार पेरेंट्स के फोन में बहुत-सा ऐसा डाटा होता है जो बच्चों से डिलीट हो सकता है। इसमें जरूरी फाइल्स, फोटोज और अन्य सामग्री आ सकती है। ऐसे में पेरेंटल कंट्रोल फीचर के जरिेए इन सभी को प्रोटेक्ट किया जा सकता है और बच्चे के हाथ में लगने से बचाया जा सकता है।
स्क्रीन के ज्यादा प्रयोग से बचाना
पेरेंटल कंट्रोल का एक फायदा ये भी है कि बच्चों के स्क्रीन के ज्यादा प्रयोग से ये बच्चों को बचा लेता है। दरअसल पेरेंटल कंट्रोल फीचर में एक सेटिंग ये भी होती है जिसे सेट करने के बाद आप बच्चे का फोन का प्रयोग लिमिटेड कर सकती हैं। इससे स्क्रीन से होने वाले नुकसानों से बच्चा बच जाएगा।
लोकेशन ट्रैक
इसके साथ ही पेरेंटल कंट्रोल फीचर लोकेशन भी ट्रैक कर सकता है। अगर बच्चा आपका फोन लेकर बाहर चला गया है, पेरेंटल कंट्रोल फीचर के जरिए आपको पता रहेगा कि वो कहां पर है। इस तरह पेरेंटल कंट्रोल फीचर लोकेशन ट्रैक करने के रूप में भी काम आ जाएगा।
मालूम हो स्मार्ट क्लासिज की इस दुनिया में जब बच्चे के पास भी स्मार्ट फोन है, पेरेंटल कंट्रोल फीचर बहुत जरूरी हो गया है। उपर्युक्त फायदों को देखते हुए पेरेंटल कंट्रोल फीचर अब आसानी से फोन में सेट किया जा सकता है।