/hindi/media/media_files/1djyLOhLi17TVZwVB8LI.png)
file image
आज के समय मे बढ़ते ऑनलाइन चलन के कारण इंटरनेट की सुविधा बहुत आवश्यक हो गई हैं, साथ ही इससे जुड़े खतरे भी बढ़ गए हैं। साइबर अपराधी आपकी निजी और विशेष जानकारी का इस्तेमाल करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। जैसे ही आपकी वल्नरबल जानकारी इंटरनेट पर साझा हुई उसका खतरा बढ़ जाता हैं। महिलाए आज के समय मे ऐसे खतरे का अधिक शिकार होती हैं, साइबर अपराधी उनकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करके उन्हे ब्लैक्मैल करते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना उनके जाने यह जानकारी शेयर कर देते हैं ऐसे मे उनका कुछ सुरक्षा का उपाय पता होना आवश्यक है।
Safety in Digital World: महिलाओं और किशोरियों(young girls) के लिए डिजिटल स्पेस में सुरक्षा के उपाय
डिजिटल स्पेस में सुरक्षित रहने की पाँच टिप्स (Five Cyber Security Tips for Women and Young Girls):
अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचे
आपकी ऐसी जानकारी जो बहुत नाजुक और जरूरी हो, अविश्वशनीय प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करने से बचे। महिलाएं अनजान लोगों को अपनी वल्नरबल जानकारी तब तक न बताए जब तक वह उनके बारे निश्चित न हों।अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें
मजबूत पासवॉर्ड और टू फैक्टर ऑथेन्टकैशन
हर प्लेटफॉर्म का अलग पासवर्ड रखें और बायोमेट्रिक सुविधा का इस्तेमाल करें। अपनी ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें । मजबूत पासवॉर्ड आपके डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखेगा और साइबर अपराधियों की पहुच को मुश्किल बनाएगा।
प्राइवसी सेटिंग का लगातार निरीक्षण करे
प्राइवसी सेटिंग को समय समय पर जांच करना आपके अकाउंट को सेफ रखेगा। आपकी प्रोफाइल विज़बिलिटी सबके लिए ऐक्सेसबल न बनाए। हर जानकारी हर कोई न देख पाए इसका विशेष ध्यान रखे।
अंजान लिंक और अजनबी संदेशों से सावधान
साइबर फिशिंग और तरह तरह के cyber crimes आज के समय मे बहुत बढ़ गए है। अंजान लिंक और ऐसे डाक्यमेन्ट जो आपको सही न लगे, न उन्हे खोले, न देखे जब तक उनके सोर्स और सूचना की जानकारी न हो।
cyber bulling और उत्पीड़न की तुरंत शिकायत करे
हर प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट और ब्लॉक करने के ऑप्शन होते है, तुरंत फैसला लेकर अगर आप किसी भी ऐसे खतरे को महूसस् कर रही हैं या शिकार हुई है, तुरंत एक्शन ले और स्वयं को बचाए। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस या साइबर सेल मे कान्टैक्ट करें आपकी निजी जानकारी पर सिर्फ आपका अधिकार है, इसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी हैं इसलिए खुद को सैफ रखें