Advertisment

Microsoft 365: माइक्रोसॉफ्ट 365 क्या है और क्या हैं फ़ीचर्स

तकनीक : माइक्रोसॉफ़्ट ऑफॉिस अब बन रहा है माइक्रोसॉफ़्ट 365 , ये जानकारी ख़ुद माइक्रोसॉफ़्ट की साइट में है। ये वर्जन एकदम रियल-टाइम है। जानिए क्या है माइक्रोसॉफ़्ट से जुड़ा अपडेट

author-image
Prabha Joshi
New Update
microsoft 365

माइक्रोसॉफ्ट 365 में हैं रियल-टाइम फ़िचर्स

Microsoft 365: माइक्रोसॉफ्ट आफिस अब बन रहा है माइक्रोसॉफ्ट 365। ये जानकारी ख़ुद माइक्रोसॉफ़्ट ने अपनी साइट में दी है। ये लगातार अपने फ़ीचर्स अपडेट कर रहा है। अब माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस को माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस नहीं माइक्रोसॉफ़्ट 365 के नाम से जान रहे हैं। ये बात माइक्रोसॉफ्ट से अपने ट्रीवटर एकाउंट के ज़रिए भी की है। अब ऑफ़िस नहीं 365 है। माइक्रोसॉफ़्ट 365 जैसा नाम से ही पता चल रहा है, इसमें आप एक ही जगह पर माइक्रोसॉफ़्ट से जुड़े एप्स पा सकेंगे। ये इंटरनेट पर चल चलेगा और आप रियल टाइम इस पर काम कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस का ये नया वर्जन आज के समय के हिसाब से है। 

Advertisment

माइक्रोसॉफ़्ट 365 में आप एक ही जगह पर या एक ही जगह से शेयर, कोलॉबोरेट और क्रिएट कर सकेंगे। इसको रियल-टाइम चलाने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी। इंटरनेट होना इसके लिए ज़रूरी है। कंपनी की साइट की माने तो ये तीन तरह से उपलब्ध है, घर के प्रयोग के लिए, संस्थान के प्रयोग के लिए और एजूकेशन के लिए। आइए जाने क्या हैं विशेषताएं :-

  • घर में इस्तेमाल के लिए : इसके लिए माइक्रोसॉफ़्ट, क्लाउड स्टोरेज के साथ-साथ माइक्रोसॉफ़्ट से जुड़े सभी तरह के एप्स वेब में प्रयोग के लिए फ्री में दे रहा है। डिजिटल और सेफ़्टी फ़ीचर के तहत आप अपने प्रिय लोगों का ध्यान रख सकेंगे। इसके साथ ही फ़ैमिली सेफ़्टी एप भी काम का होगा। इसमें 5 GB तक क्लाउड स्टोरेज फ़्री है वहीं 1 TB प्रीमियम लेने पर मिलेगी। इससे आप घर पर फ़्री में फ़्लायर्स, रिज़्यूमें, प्रेसेंटेशन्स आदि से जुड़े काम ले सकेंगे। महिलाएं इसका प्रयोग आसानी से वर्क फ़्रॉम होम के लिए कर सकती हैं।
  • संस्थान के लिए : माइक्रोसॉफ़्ट की माने तो प्रोफ़ेशनल्स के लिए माइक्रोसॉफ़्ट 365 बहुत ही काम का होगा। इसमें वे एक ही जगह पर सारे काम कर सकेंगे। वह विश्व के किसी भी कोने से काम कर सकेंगे। चैट, क्लाउड और वन ड्राइव फ़ीचर के जरिए आप संस्थान से जुड़ा काम आसानी से कर सकते हैं। 
  • एजूकेशन के लिए : माइक्रोसॉफ़्ट फ़्री में टीचर्स और स्टूडेंट्स को सशक्त करने के लिए कुछ ऐसे टूल्स ला रहा है जो उनके सीखने के लिए लाभप्रद हैं। माइक्रोसॉफ़्ट के इस ऐजूकेशन से जुड़े वर्जन में क्लासरूम, रिमोटली या कहीं पर भी काम किया जा सकता है। इसमें अटेंडेंसशीट, क्विज़ और क्लासरूम सेशन से जुड़े टूल्स होंगे जिनको साझा भी कर सकते हैं। साथ ही इस पर कमेंट्स भी ले सकते हैं। 

इस तरह माइक्रोसॉफ्ट का ये नया अपडेट आज के समयानुसार एकदम सटीक है। इसके प्रयोग से आप कहीं पर भी किसी से जुड़ सकेंगे। ये एक तरह से काम के साथ-साथ आपको औरों से भी जोड़े रखेगा।

महिलाएं माइक्रोसॉफ्ट 365 फ़ीचर्स वर्जन Microsoft Microsoft 365 माइक्रोसॉफ्ट
Advertisment