Advertisment

Film Emergency: कंगना रनौत ने पूरी की इमरजेंसी फ़िल्म की शूटिंग

Trending टॉप स्टोरीज : फ़िल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो गई है। कंगना इस फ़िल्म में पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी। जानें क्या कहा कंगना ने फ़िल्म शूटिंग को लेकर।

author-image
Prabha Joshi
New Update
कंगना रनौत

Film Emergency: हिंदी सिनेमा की फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर सुर्खियां बटौर ली है। इस बार कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फ़िल्म इंमरजेंसी की शूटिंग को लेकर कुछ बातें साझा की हैं। ये उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की हैं। कंगना रनौत फ़िल्म इमरजेंसी में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आ रही हैं। पोस्ट शेयर करने के दौरान उन्होंने अपने सेट से जुड़ी तस्वीरें सीधा साझा की हैं।

Advertisment

कंगना रनौत ने शूटिंग को लेकर कहा है कि इस दौरान ये उनका एक पुनर्जन्म की तरह है। उनका कहना है कि इस शूटिंग के दौरान वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के संघर्षों से गुज़री। शूटिंग के दौरान वो डेंगू से भी गुज़री थीं। उनकी मानें तो उनकी शारीरिक स्थिति सही न होने के बाद भी उन्होंने शूटिंग में लगातार भागीदारी दी। उन्होंने ये कहते हुए और सुर्खियां बटोरी कि फ़िल्म शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिर्वी रख दी। फ़िल्म इमरजेंसी की कंगना डॉयरेक्टर भी हैं। जानिए उनके शब्दों में उनकी पोस्ट :-

"जैसा कि मैं इमरजेंसी का समापन कर रही हूँ, इसके साथ ही मैं अपनी जिंदगी के एक गौरवशाली चरण को भी पूरा कर रही हूँ। ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पार कर लिया है, पर सच्चाई इससे बहूत दूर है। पहले शिड्यूल के दौरान अपनी सारी संपत्तियों को गिरवी रखने के साथ-साथ मेरे पास जो कुछ था डेंगू के साथ परीक्षण में था। यहां तक की लो ब्लड कॉउंट होने के बावजूद एक व्यक्ति के रूप में मेरे क़िरदार का गंभीर परीक्षण किया गया। मैंने हमेशा से ही सोशल मीडिया में अपनी भावनाओं को शेयर किया है, लेकिन ये नहीं शेयर किया। ऐसा इसलिए कि मैं उन लोगों को पसंद नहीं करती जो वेवजह चिंता करते हैं और मुझे गिराने में तुले हैं या हरसंभव प्रयारसत हैं कि मैं पीड़ा सहूं, ऐसे लोगों को मैं अपने दु:ख के जरिए सुख नहीं पहुंचाना चाहती। इसके साथ ही मैं ये साझा करना चाहती हूँ कि अगर आपको लगता है कि जो आपका सपना है या जो आप चाहते हैं उसी पर क़ड़ी मेहनत करें तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं, आप दोबारा सोचें। आपको कड़ी मेहनत करनी है उस पर जो आपको दिया गया है। भले आप लायक़ हों फिर भी आपको आपकी सीमा से परे परखा जाएगा, आपको टूटना नहीं है। अपने को बांधे रखें जब तक आप कर सकते हैं। आप भाग्यशाली हैं अगर आपको ज़िंदगी बख़्श रही है, आप धन्य है अगर ऐसा नहीं है। अगर आप टूट और बिखर गए हैं तो जश्न मनाइए क्योंकि ये पुनर्जन्म का समय है। मेरा ये पुनर्जन्म है और मैं ऐसा जीवंत महसूस कर रही हूँ जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया। मेरी ज़बरदस्त प्रतिभाशाली टीम को धन्यवाद जिसने मेरे लिए ये सब होने दिया। पी.एस. वो सभी लोग जो मेरी परवाह करते हैं कृपया जान लें कि मैं एक सुरक्षित जगह में हूँ, अन्यथा मैं ये नहीं लिख रही होती। आप लोग चिंता न करें, मुझे बस आपके प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है।"

कंगना रनौत फ़िल्म इमरजेंसी कंगना रनौत फ़िल्म इमरजेंसी
Advertisment