Advertisment

किन-किन घरेलु चीजों का इस्तेमाल आप makeup remover की तरह कर सकते हैं?

author-image
Apurva Dubey
28 Oct 2022
किन-किन घरेलु चीजों का इस्तेमाल आप makeup remover की तरह कर सकते हैं?

आप वैसे तो मेकअप लगा कर बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं पर कभी आपने सोचा है कि यही मेकअप ज्यादा देर तक अगर आपकी स्किन पर रह जाये तो यह आपके नाज़ुक स्किन को बुरी तरह डैमेज कर सकता है। असल में मेकअप से आपके स्किन के ओपन पोर्स यानि रोम क्षिद्र बंद हो जाते हैं जिसके कारन आपकी स्किन को खुल कर सांस लेने कि जगह नहीं मिलती। ऐसे में मेकअप को एक उचित समय के बाद रिमूव करदेना भी काफी इम्पोर्टेन्ट स्टेप होता है। 

Advertisment

किन-किन घरेलु चीजों का इस्तेमाल आप makeup remover की तरह कर सकते हैं?

जितना जरुरी मेकप होता है उतना ही जरुरी है कि आप मेकअप को अच्छे रे स्किन से रिमूव करें और अपनी स्किन को कुछ आराम दे। इस तरह के केमिकल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से बेशक चेहरा कुछ देर सुन्दर दिख सकता है मगर मेकअप आपके चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को ख़त्म कर देता है। 

आज हम आपको बताएँगे कि मेकअप रिमूव करने के लिए आपको मार्किट में मिलने वाले महंगे मयिसलर वाटर या मेकअप रेमोवेर क्रीम आदि कि जरुरत नहीं है, बल्कि आप घर पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली सामग्री से भी अपने मेकअप को आसानी से रिमूव कर सकती हैं।  

Advertisment

1. नारियल तेल 

नारियल तेल त्वचा के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही मेकअप को हटाने में भी लाभदायक होता हैं। नारियल के तेल से आप अपने वाटरप्रूफ मेकअप को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ेंगे।

2. एलोवेरा जेल 

Advertisment

एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे बहुत आ गए हो, तो इसका इस्तेमाल कर आप इस तरह की समस्याओं को कुछ हफ्तों में दूर कर सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकते हैं। यदि आप आंख के आस पास वाले जगह पर बाजार के खरीदे गए मेकअप रिमूवर नहीं लगाना चाहते हैं, तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर वहां के मेकअप आसानी से हटा सकते हैं।

3. स्टीम

चेहरे पर स्टीम लेकर आप त्वचा के बंद छिद्रों को खोल सकते हैं और आपकी त्वचा से मेकअप आसानी से रिमूव हो सकते हैं। सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो लेकिन मेकअप को अपने चेहरे से हटाने के लिए कई दफा स्टीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। या न सिर्फ आपके मेकअप को रिमूव करेगा बल्कि आपके स्किन में पोर्स को भी आराम से ओपन हों एक स्थान मिल सकेगा। 

4. हनी 

यदि आप चेहरे से मेकअप हटाने के लिए बेकिंग सोडा के साथ हनी को मिलाकर लगाएं, तो आपकी त्वचा बेहद साफ्ट और नेचुरल दिख सकती हैं। जी हां हनी एक अच्छा क्लींजर माना जाता है। 

Advertisment
Advertisment