New Update
11 Question Every Bride Must Ask A Potential Groom In An Arranged Marriage: शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला होता है। जिसे सोच समझकर लेना चाहिए, क्योंकि फैसला लेते वक्त थोड़ी सी भी ना समझ आगे चलकर जीवन और रिश्ते में खटास ला सकती है। खासतौर पर अरेंज मैरिज में। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जहां दो व्यक्ति एक दूसरे को पहले से जाने और समझे बिना रिश्ते में आते हैं, इसलिए अरेंज मैरिज का फैसला लेने से पहले हर लड़की को अपने होने वाले पार्टनर से कुछ जरूरी सवाल जरूर करनी चाहिए, ताकि समझ के आधार पर फैसला आगे लिया जा सकें।
अरेंज मैरिज से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये 11 सवाल
- सबसे पहला सवाल आपको अपने होने वाले पार्टनर से पूछना चाहिए कि क्या वह किसी भी तरह के दहेज की उम्मीद कर रहे हैं? अगर कर रहे हैं तो यह गलत है। लड़के को भी दहेज के खिलाफ होना चाहिए, क्योंकि भारत में हर दिन 20 महिलाएं की मौत दहेज उत्पीड़न के कारण होती हैं।
- आपके घर पर कौन-कौन हैं और आपका रिश्ता उन लोगों के साथ कैसा है। साथ ही लड़के के पेरेंट्स के बारे में पूछे और जानने की कोशिश करें कि क्या वह लड़का अपने पेरेंट्स पर पूरी तरह से निर्भर है। क्या लड़के के जीवन से जुड़े सारी निर्णय उसके पेरेंट्स लेते हैं, क्योंकि यदि उसके पेरेंट्स काफी कंट्रोलिंग हैं, तो उम्मीद है कि वह आपको भी कंट्रोल करने की कोशिश करें। यह भी जानने की कोशिश करें कि परिवार में किसी भी प्रकार का मतभेद तो नहीं है, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे गुजरना पड़ सकता है, जो आपके मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं होगा।
- घर में कितने लोग रहते हैं। इतने सारे लोगों का घर का काम कौन करता है। जैसे कपड़े धोने से लेकर खाना बनाने तक। क्या यह सारी चीजें मुझसे भी उम्मीद की जाएगी। साथ ही जानने की कोशिश करें कि आपके होने वाले पार्टनर को खाना बनाने आता है या नहीं, क्योंकि हो सकता है कि कल होकर वह पूरी तरह से आपका निर्भर हो जाएं।
- यदि आप एक कामकाजी महिला है तो यह जानने की जरूर कोशिश करें कि क्या शादी के बाद आपको काम करने दिया जाएगा और खुलकर बताएं कि आप आगे भी काम करना चाहती हैं। अपने काम से जुड़ी हर बात बताने की कोशिश करें, ताकि आगे दिक्कत ना आएं।
- आप बच्चों के बारे में क्या सोचते हैं, जरूर बताइए। यदि आप शादी के 1 साल बाद बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूर बताएं, क्योंकि हो सकता है कि सामने वाला आपको हायर एजुकेशन पूरी करा कर काम पर फोकस कराना चाहता हो। साथ ही जानने की कोशिश करें कि सामने वाला जेंडर पर क्या सोच रखता है।
- सामने वाले से जरूर जानने की कोशिश करें कि वह यह शादी क्यों कर रहा है। क्या किसी भी प्रकार के फैमिली दबाव या जीवन के अन्य कारण से तो नहीं।
- जरूरी नहीं की दोनों के विचार सामान्य हो, लेकिन फिर भी जानने की कोशिश करें कि वह किस प्रकार का इंसान है। ताकि आगे चलकर दिक्कत ना हो। हर स्थिति में उसके विचार को जानने की कोशिश करें, क्योंकि कई महिलाएं घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप से पीड़ित हो जाती हैं।
- जीवन में उसके वित्तीय संबंधी विचार जानने की कोशिश करें। साथ ही उसे बताएं कि एक उम्र के बाद उसे आपके पैरेंट्स की देखभाल और सपोर्ट करनी होगी।
- सेक्स और वर्जिनिटी को लेकर भी सवाल पूछे और विचार जानने की कोशिश करें कि यदि आपका वर्जिन ना होना उसके लिए प्रॉब्लम है, तो यह रेड फ्लैग का संकेत दे सकता है। ऐसे रिश्ते में आने से पहले जितनी जल्द हो सके खुद को बाहर निकाल लेना बेहतर है।
- उसके मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानने की कोशिश करें या आप चाहे तो कुछ टेस्ट करा सकती हैं जैसे ब्लड कंपैटिबिलिटी टेस्ट, जेनेटिकली ट्रांसमिटेड टेस्ट या फर्टिलिटी टेस्ट। इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप रिश्ता ना जोड़े, बल्कि जानने के बाद आप खुद को आगे के लिए इस तरह तैयार कर सकती हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण सवाल जरूर पूछें कि फेमिनिज्म पर उसके विचार क्या है। क्या वह जेंडर इक्वालिटी पर विश्वास करता है।