Good Bahu : क्या आप भी नहीं बन पा रहीं अच्छी बहु? जानें ये पांच तरीके

हमारे समाज में अच्छी बहु बनने के लिए कुछ रूल्स बनाए गए हैं और ऐसी अपेक्षाएं भी की जाती हैं लेकिन आप के बारे में कोई बात नहीं होती है। आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप परिवार के लिए अपना सब कुछ छोड़ दे और अपनी सारी एनर्जी उनके ऊपर ही खर्च करें।

author-image
Rajveer Kaur
New Update

5 Ways You Can Be a Good Daughter In Law: हमारे समाज में अच्छी बहु बनने के लिए कुछ रूल्स बनाए गए हैं और ऐसी अपेक्षाएं भी की जाती हैं लेकिन बहु के बारे में कोई बात नहीं होती है। आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप परिवार के लिए अपना सब कुछ छोड़ दे और अपनी सारी एनर्जी उनके ऊपर ही खर्च करें। आज हम आपको 5 पॉइंट्स में बताएंगे कि अच्छी बहू बने के लिए आपको क्या करना पड़ सकता है-

क्या आप भी नहीं बन पा रहीं अच्छी बहु? जानें ये पांच तरीके

कभी मना नहीं करना

Advertisment

अगर आप भी अच्छी बहु बनना चाहते हैं तो आपको हर बात के लिए हां ही कहना है। आप कभी भी किसी बात के लिए मना नहीं करते चाहे आपको उसके लिए जितना मर्जी कष्ट सहना पड़े। लेकिन एक सास की नजर में अच्छी बहु वो है जो हमेशा आपकी हां में ही हां कहती है चाहे वो बात सही है या गलत। आपको उनके सामने पलट कर जवाब नहीं देना है और ना ही उन्हें किसी चीज के लिए मना करना है। आपको अपनी सास का वह हेल्पिंग हैंड बना है जिसकी वो आपसे उम्मीद रखती है। 

छोटे साइज के कपड़े नहीं पहनना

अब जब आपने सोच ही लिया है कि आपको अच्छी बहू बना है तो आपको स्लीवलेस, शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप आदि का भी त्याग करना पड़ेगा क्योंकि एक अच्छी बहु सिर्फ साड़ी और सूट में ही संस्कारी लगती है  इसके साथ ही आपको 6 इंच का सोना भी पहनना पड़ेगा। अगली बार जब भी आप अपने पति के साथ बाली का ट्रिप प्लान करें तो अपनी कांचीपुरम साड़ी को पैक करना मत भूलें क्योंकि आप एक अच्छी बहू है।

खाना पकाना आना चाहिए

अब अच्छी बहू बनना है तो खाना पकाना भी तो पकाना ही चाहिए। अगर आपके हाथ में जादू है और आप मास्टरशेफ के लेवल तक का खाना बना सकते हैं तब आपको अच्छी बहु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको इतना अच्छा खाना बनाना है कि आपके परिवार वाले रेस्टोरेंट जाना ही भूल जाए और अगली पार्टी में कहे कि आप ही सबके लिए खाना बनाएंगे  अगर आप भी अच्छी बहु बनना चाहते हैं तो आपको खाना बनाने की प्रैक्टिस आज से ही शुरू कर देनी चाहिए 

सास की पसन्द भी आपकी पसन्द

Advertisment

अब अच्छी बहू बना इतना भी आसान नहीं है। आपको उसके लिए अपने सभी हॉबीज और पैशन को छोड़ना होगा और आपकी सास को जो अच्छा लगता है उसे ही अपनी लाइफ में फॉलो करना होगा क्योंकि अब यह आपकी लाइफ नहीं है। आपकी लाइफ पर आपसे ज्यादा हक आपकी सासू मां और आपके पति का है क्योंकि आपके 36 गुण सिर्फ आपके पति के साथ ही नहीं आपकी सासू मां के साथ भी मिलने चाहिए तभी आप एक अच्छी, सुशील और संस्कारी बहू बन पाएंगे।

हमेशा परिवार को प्राथमिकता देना

अब इतना कुछ आप कर ही चुके हैं तो अब आपको अपने काम और वर्क के बीच में भी एक को चुनना है। अब आप एक अच्छी बहू है इसलिए आपको हमेशा ही अपनी फैमिली को प्रायोरिटी देना है। इसके लिए आपको अपने करियर को दाव पर क्यों ना लगाना पड़े। आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने सास-ससुर और पति को खुश रखें और उनकी हर जरूरत को पूरा करें। इसके साथ ही उनके हर काम को समय से पहले ही पूरा कर दें।

अब आप सोच रहे होंगे की अच्छी बहु बनने के लिए तो अपनी वेलबीइंग, खुशियां, आजादी और चॉइस इन छोड़ना पड़ेगा लेकिन यही सच्चाई है। अब समय आ गया है कि हम इन स्टीरियोटाइप को ब्रेक करें और अच्छी बहू की परिभाषा को बदलें। एक अच्छी बहु वो नहीं  जो अपना सब कुछ कंप्रोमाइज कर दे।  अच्छी बहु वो है जो परिवार की जिम्मेदारियां के साथ-साथ खुद की वेलबींइग पर भी ध्यान दें।उसे दूसरों को खुश करने के लिए अपनी खुशियों को त्याग न करना पड़े।

Mother-in-law and daughter-in-law relationship Daughter-in-Law and Mother-in-Law Daughter-In-law Daughter In Laws