Every Woman Should Know These Things Related To Pubic Hair Removal: वजाइनल हाइजीन को बनाए रखने के लिए समय-समय पर प्यूबिक हेयर को रिमूव करना जरूरी होता है। इसके लिए महिलाएं वैक्सीन, शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम और ट्रीमिंग का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा तरीका आपके वजाइनल एरिया के लिए सही उपाय होगा, क्योंकि वजाइना की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, इसलिए प्यूबिक हेयर को हटाने के वक्त सावधानी बरतनी बेहद जरूरी होती है।
प्यूबिक हेयर हटाने के लिए इन कुछ तरीकों को अपनाएं
1. वैक्सिंग
यदि आप प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करना चाह रही है, तो ऐसे में आप किसी प्रोफेशनल के देखरेख में ही करें क्योंकि इस दौरान सावधानी बरतनी जरूरी होती है। साथ ही वैक्स करने से आपकी वजाइनल एरिया जल भी सकती है, इसलिए जब भी प्यूबिक हेयर के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करें तो ध्यान से वैक्स के बाद कॉटन के मुलायम पैंटी को पहनें।
2. शेविंग
प्यूबिक हेयर को हटाने का सबसे आसान तरीका शेविंग होता है, लेकिन यह कई बार इंटिमेट पार्ट्स के लिए खतरनाक भी साबित होते हैं, इसलिए यदि आप शेविंग कर रही हैं तो सही डायरेक्शन में करें। शेविंग करते वक़्त कई बार वजाइनल एरिया में कट लग जाने से बैक्टीरिया पनपने शुरू हो जाते हैं, जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं।
3. हेयर रिमूवल क्रीम
हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए, क्योंकि यह प्यूबिक हेयर के लिए बेहतर उपाय नहीं होता। यह कई केमिकल प्रोडक्ट्स से मिलकर बने रहते हैं। जिसका उपयोग करने से वजाइनल एरिया के आसपास एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है, इसलिए जितना हो सके उतना इसके उपयोग से परहेज करें।
4. ट्रीमिंग
प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए यह सबसे प्रभावी और सुरक्षित तरीका होता है, क्योंकि यह किसी भी तरह के रैशेज और कट को नहीं छोड़ता, इसलिए यह बेहतर तरीका होता है। इसके लिए आपको एक अच्छे शार्प सीजर की जरूरत होती है, इसलिए जब भी ट्रीमिंग करें सीजर और ट्रिमर को पूरी तरह से साफ करके करें क्योंकि कई बार इसका दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
क्या प्यूबिक हेयर हटाना ज़रूरी है?
प्यूबिक हेयर हटाना या ना हटाना यह आपकी निजी पसंद है। आमतौर पर हम प्यूबिक हेयर में असहज महसूस करने लगते हैं। अक्सर हमें यह गंदे महसूस होते हैं, इसलिए हाइजीन बनाए रखने के लिए हम इन्हें हटाना ही पसंद करते हैं लेकिन यह पूरी तरह से आपके पसंद पर निर्भर करता है कि आप इसे हटाना चाहती हैं या नहीं। वहीं कई महिलाओं के मन में यह सवाल जरूर आता है कि ये हेयर ज़रुरी क्यों है। तो बता दें कि भले हम अपने मुताबिक प्यूबिक हेयर को हटा देते लेकिन यह हेयर हमारे वजाइनल हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं, क्योंकि यह एसटीडी जैसे कई तरह के बाहरी संक्रमण से वजाइना को सुरक्षित रखते हैं।