महिलाओं को प्यूबिक हेयर के लिए शेम किया जाता है जो महिलाएं इनकी शेव नहीं करती है उनका मजाक बनाया जाता है असल में यह हमारे जेनिटल के लिए अच्छे होते है। आइए इनके फायदे जानते है
Pubic Hair Benefits: प्यूबिक हेयर को शेव करने से पहले जाने उनके फायदे
प्यूबिक केयर क्या होते है?
प्यूबिक हेयर वे बाल होते है जो आपके जेनिटल के आस पास होते है। यह हमारी सेंसटिव स्किन को प्रोटेक्ट करते है और सेक्स में फ्रिक्शन को कम करते है।यह हमारे जेनिटल को बैक्टीरिया और धूल से भी बचाते है।
Removal Of Pubic hair
प्यूबिक हेयर को रिमूव करना आपकी अपनी पसंद हैं ऐसा नहीं है की आपको इन्हे शेव करवाना ही पड़ेगा। यह आपको कई तरह की इन्फेक्शन और बीमारियों से बचाते है। इइसके साथ इंटरकोर्स के दौरान महिलाओं में प्यूबिक हेयर फ्रिक्शन को कम करने में मदद करते हैं । अगर औरतें इन्हें शेव या रिमूव करती हैं इससे आपको को सेक्सुअल ट्रांसमिशन रोग जैसे STI का खतरा ज्यादा बड़ सकता है
आइए जानते है इनके फायदे क्या है?
-
सेक्स में फ्रिक्शन को कम करना
जेनिटल एरिया बहुत ही संवेदनशील होता है तो यहां पर प्यूबिक हेयर का महत्व बड़ जाता है क्योंकि यह हमारी डेलिकेट स्किन को इंटरकोर्स के दौरान सुरक्षा देते है। इसके साथ ही फ्रिक्शन को कम करते है। -
बैक्टीरिया से बचाव
जेनिटल एरिया बैक्टीरिया के प्रति बहुत संवेदनशील होता है तब प्यूबिक हेयर बैक्टीरिया से सुरक्षा करते है। इसके साथ यह इन्फेक्शन से भी बचाव करते जैसे एसटीआई सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन, यूटीआई यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, य्रीस्ट इन्फेक्शन आदि। -
शरीर का तापमान
प्यूबिक हेयर आपकी बॉडी के तापमान को सही रखता है। इसके साथ आपकी योनि के पास जो पसीना पैदा होता उसे भी कम रखता है। -
योंन परिपक्वता की निशनी
युवकों में प्यूबिक हेअर ग्रोथ उनकी सेक्सुअल ग्रोथ को दर्शाती है और उनके शरीर अब नया जीव पैदा करने के लिये तैयार हैं। इसलिए जब भी टीनेजर में प्यूबिक हेयर पैदा होने लग जाएं समझे ले वे जवानी की तरफ जा रहे हैं। -
फेरोमोन ट्रैप करता है
प्यूबिक हेयर के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें एक ये भी है। फ़ेरोमोन ऐस ओडोर होता है जिसे हमारा शरीर सेक्सुअल पार्टनर्स को अट्रैक्ट करने के लिये प्रॉड्यूस करता है। यह ओडोर प्यूबिक हेयर की डेंसिटी के कारण इसमें ट्रैप हो जाता है।