Advertisment

हेयर रिमूवल क्रीम को इस्तेमाल करते समय रखें इस बातों का ध्यान

हैल्थ: हेयर रिमूवल क्रीम अनचाहे बालों को हटाने का एक आसान और बेहतरीन तरीका है। इससे बालों को हटाने में सुविधा रहती है और किसी तरह की समस्या नहीं आती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये इस ब्लॉग में जानते हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Hair Removal Cream(Healthshots)

Keep These Things In Mind While Using Hair Removal Cream (Image Credit - Healthshots)

Keep These Things In Mind While Using Hair Removal Cream: महिला हो या पुरुष हर कोई अपने आप को क्लीन रखने और अपनी बॉडी को सुंदर दिखाने के लिए अपने शरीर से अनचाहे बालों को हटाना पसंद करता है। इसके लिए वे कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। कोई रेजर का इस्तेमाल करता है, तो कोई स्ट्रिप्स का, तो वहीं कुछ लोग हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। हेयर रिमूवल क्रीम अनचाहे बालों को हटाने का एक आसान और बेहतरीन तरीका है। इससे बालों को हटाने में सुविधा रहती है और किसी तरह की समस्या नहीं आती है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं कौन सी हैं वो बातें।

Advertisment

हेयर रिमूवल क्रीम को लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

1. पैच टेस्ट जरूर करें

अपनी बॉडी पर क्रीम लगाने से पहले अपनी स्किन के एक छोटे भाग पर पैच टेस्ट करें। इससे आपको यह पता करने में मदद मिलेगी कि आपको प्रोडक्ट से कोई एलर्जी नहीं है।

Advertisment

2. प्रोडक्ट पर दिए निर्देशों को जरूर पढ़ें

प्रोडक्ट पर लगे लेबल पर निर्माता के निर्देशों को हमेशा ध्यान से पढ़ें और उनको फॉलो करें। ऐसा इसलिए करना जरूरी है क्योंकि बाल हटाने वाली अलग- अलग क्रीमों के प्रयोग और हटाने के तरीके अलग-अलग होते हैं।

3. अपनी बॉडी के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनें

Advertisment

शरीर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग प्रकार की बाल हटाने वाली क्रीम मार्केट में उपलब्ध है। ध्यान रखें कि आप विशेष रूप से उस एरिया के लिए डिज़ाइन किया गया प्रोडक्ट लें जिस पर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं।

4. क्रीम लगाने से पहले एरिया को साफ करें

क्रीम लगाने से पहले गंदगी, तेल और पसीने को हटाने के लिए एरिया को अच्छी तरह से साफ करें। इससे क्रीम को अधिक प्रभावी ढंग से काम करने में मदद मिलती है।

Advertisment

5. बहुत देर तक लगाकर न छोड़ें

हेयर रिमूवल क्रीम में ऐसे कैमिकल्स होते हैं जो बालों को घोल देते हैं। क्रीम के बहुत देर तक लगा रहने से स्किन में जलन, रेडनेस और कैमिकल से जलन हो सकती है।

6. एक पतली परत लगाएं

Advertisment

जिन बालों को आप हटाना चाहते हैं उन्हें पूरी तरह से कवर करते हुए क्रीम को एक पतली समान परत में लगाएं। क्रीम को स्किन पर रगड़ें नहीं बस इसे बराबर कर लें।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

हेयर रिमूवल क्रीम
Advertisment